देहरादूनः उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू को लेकर व्यापारी कुछ राहत पाने की उम्मीद कर रहे हैं. साथ ही राज्य सरकार से भी बाजार खोले जाने की मांग कर रहे हैं. साथ ही कर्फ्यू में ढील देने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी कर रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार अभी कर्फ्यू में राहत देने के लिए तैयार नहीं है. सरकार ने चरणबद्ध तरीके से ही कर्फ्यू को खोलने का फैसला किया है.
बता दें कि व्यापारियों के प्रतिनिधि के रूप में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष समेत कुछ नेताओं ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर बाजार खोले जाने की मांग की थी. जिसमें यह कहा गया कि राज्य सरकार ऐसे में 8 जून से पहले ही कोई राहत दे सकती है, लेकिन अब खबर है कि सरकार संक्रमण के मामलों को जड़ से खत्म करने से पहले फिलहाल राहत नहीं देने जा रही है.
ये भी पढ़ेंः कोविड कर्फ्यू पर व्यापारियों का टूटा सब्र, थाली बजाकर किया प्रदर्शन
शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने साफ किया है कि सरकार कोरोना पर रोकथाम के अलावा कुछ नहीं सोच रही है. वित्तीय नुकसान को उन्होंने अलग रख दिया है और पहली प्राथमिकता कोरोना को खत्म करना है. ऐसे में सरकार कर्फ्यू को चरणबद्ध तरीके से ही धीरे-धीरे खत्म करेगी.
जिन जिलों में मामले बेहद कम होंगे, उन्हीं जिलों में कर्फ्यू खोला जाएगा. इस लिहाज से देखा जाए तो प्रदेश में सबसे पहले पहाड़ी जनपदों में कर्फ्यू खोलने की शुरुआत की जाएगी. मैदानी जिलों में मामले ज्यादा हैं, ऐसे में यहां पर कुछ ढील तो जरूर दी जा सकती है, लेकिन कर्फ्यू को पूरी तरह से खत्म नहीं किया जाएगा.