देहरादूनः उत्तराखंड के पहाड़ों में भी कोरोना संक्रमण अपनी दस्तक दे चुका है. हर दिन राज्य के पहाड़ी जिलों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. मैदानी जिलों में हालात बेहद खराब हैं, लेकिन अब पहाड़ों पर भी कोरोना संक्रमण के पहुंचने से परेशानी और भी ज्यादा बढ़ गई हैं. सरकार मानती है कि शादियों के सीजन के पिछले 2 महीने पहाड़ों पर मुसीबत बने हैं.
उत्तराखंड में अप्रैल और मई महीने के दौरान शादियों की भरमार ने पहाड़ों पर भी कोरोना संक्रमण पहुंचा दिया है. राज्य के पहाड़ी जिलों में इस सीजन के दौरान सैकड़ों शादियां हुईं. जिसमें राज्य के दूसरे जिले और दूसरे राज्यों के लोग भी शामिल होने पहुंचे. बस यहीं से उत्तराखंड के शांत पहाड़ों में भी संक्रमण ने दस्तक दी है. हालत यह है कि टिहरी और पौड़ी जिले हर दिन नए कोरोना संक्रमितों के आंकड़े रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. दूसरी तरफ बाकी जिलों में भी हर दिन संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
ये भी पढ़ेंः ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग के लिए घंटों खड़े परिजन, जानिए क्या है स्थिति ?
सरकार में शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि राज्य के हालातों को सामान्य करने के लिए सरकार की तरफ से हर संभव कोशिश की जा रही है, लेकिन 2 महीनों में पहाड़ों पर हुई शादियों के कार्यक्रमों से अब कोरोना पहाड़ों पर भी चढ़ गया है. जबकि सरकार की तरफ से परिस्थितियों के लिहाज से शादियों के कार्यक्रमों में भी मेहमानों की संख्या को सीमित किया जाता रहा है. फिलहाल सरकार की तरफ से 25 लोगों को ही शादियों के कार्यक्रम में शामिल होने की इजाजत दी गई है, लेकिन इसके बावजूद लापरवाही ने कोरोना को मौका दिया है.
सुबोध उनियाल ने कहा कि मौजूदा हालात के लिहाज से वे लोगों से अपील करते हैं कि यदि जरूरी ना हो तो शादी के कार्यक्रमों को आगे बढ़ा दें, ताकि कोरोना पर ब्रेक लगाया जा सकें.