ETV Bharat / state

जड़ी बूटी की खेती से जुड़ेंगे उत्तराखंड के किसान, कृषि मंत्री ने दिए निर्देश - उत्तराखंड में जड़ी बूटी की भरमार

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने विलुप्त होने वाली औषधीय प्रजातियों को व्यापक पैमाने पर उत्पादित करने और किसानों-कास्तकारों की आय बढ़ाने के संबंध में अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये.

कृषि मंत्री ने अधिकारियों संग की बैठक
कृषि मंत्री ने अधिकारियों संग की बैठक
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 8:53 PM IST

Updated : Apr 20, 2021, 9:29 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में जड़ी बूटियों को लेकर अपार संभावना है, जिसे देखते हुए कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में कृषक एवं कृषक समूहों द्वारा निर्यात की जाने वाली जड़ी बूटियों को लेकर बैठक की गई. बैठक में निर्यात की जाने वाली जड़ी बूटियों के दस्तावेजीकरण के लिए सिंगल डेस्क प्लेटफार्म विकसित किए जाने को लेकर बैठक की गई. बैठक में प्रदेश में पैदा होने वाली जड़ी बूटियों के कम उत्पादन पर चर्चा भी किया गया.

प्रदेश में कुटकी, अतीश, सर्पगंधा, सतावर, बड़ी इलायची, अमेश, तेजपात जैसी कई औषाधियों की प्रजातियां और उत्पादन दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है, जिसके उत्पादन को बढ़ावा देने तथा किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए कृषि मंत्री ने कई विभागों के साथ बैठक की. बैठक में एचआरडीआई (हर्बल रिसर्च एण्ड डेवलपमेन्ट इंस्टिट्यूट), जैव विविधता बोर्ड, उत्तराखंड सीड्स एण्ड ऑर्गेनिक सर्टीफिकेशन एजेंसी, यूओसीबी (उत्तराखंड जैविक वस्तु बोर्ड), वन विभाग, कृषि विभाग के अधिकारी शामिल रहे.

कृषि मंत्री ने अधिकारियों संग की बैठक

ये भी पढ़ें: राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

बैठक में सुबोध उनियाल ने विलुप्त होने वाली औषधीय प्रजातियों को व्यापक पैमाने पर उत्पादित करने और किसानों-कास्तकारों की आय बढ़ाने के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये. कृषि मंत्री ने उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड को नेशनल वाइल्ड लाईफ क्रिमिनल बोर्ड तथा राष्ट्रीय जैव विविधता बोर्ड के समन्वय से ऐसी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये, जिससे किसानों को इन जडी बूटियों के उत्पादन और मार्केटिंग में की जाने वाली औपचारिकताएं कम-से-कम तथा सरलतम हो.

इसके साथ ही एचआरडीआई और कृषि विभाग के समन्वय से इन औषाधियों के उत्पादन में किसानों के सामने आने वाली बाधाओं को कैसे दूर किया जा सके, इस पर चर्चा हुई. बैठक का मुख्य उदेश्य किसानों को जड़ी बूटियों के उत्पादन से जोड़ना और बेहतर मार्केटिंग के माध्यम से कैसे किसान को अधिक लाभांवित किया जा सके इस पर जोर दिया गया. सात ही इस पर व्यापक होमवर्क करने के निर्देश दिए गए.

देहरादून: उत्तराखंड में जड़ी बूटियों को लेकर अपार संभावना है, जिसे देखते हुए कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में कृषक एवं कृषक समूहों द्वारा निर्यात की जाने वाली जड़ी बूटियों को लेकर बैठक की गई. बैठक में निर्यात की जाने वाली जड़ी बूटियों के दस्तावेजीकरण के लिए सिंगल डेस्क प्लेटफार्म विकसित किए जाने को लेकर बैठक की गई. बैठक में प्रदेश में पैदा होने वाली जड़ी बूटियों के कम उत्पादन पर चर्चा भी किया गया.

प्रदेश में कुटकी, अतीश, सर्पगंधा, सतावर, बड़ी इलायची, अमेश, तेजपात जैसी कई औषाधियों की प्रजातियां और उत्पादन दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है, जिसके उत्पादन को बढ़ावा देने तथा किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए कृषि मंत्री ने कई विभागों के साथ बैठक की. बैठक में एचआरडीआई (हर्बल रिसर्च एण्ड डेवलपमेन्ट इंस्टिट्यूट), जैव विविधता बोर्ड, उत्तराखंड सीड्स एण्ड ऑर्गेनिक सर्टीफिकेशन एजेंसी, यूओसीबी (उत्तराखंड जैविक वस्तु बोर्ड), वन विभाग, कृषि विभाग के अधिकारी शामिल रहे.

कृषि मंत्री ने अधिकारियों संग की बैठक

ये भी पढ़ें: राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

बैठक में सुबोध उनियाल ने विलुप्त होने वाली औषधीय प्रजातियों को व्यापक पैमाने पर उत्पादित करने और किसानों-कास्तकारों की आय बढ़ाने के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये. कृषि मंत्री ने उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड को नेशनल वाइल्ड लाईफ क्रिमिनल बोर्ड तथा राष्ट्रीय जैव विविधता बोर्ड के समन्वय से ऐसी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये, जिससे किसानों को इन जडी बूटियों के उत्पादन और मार्केटिंग में की जाने वाली औपचारिकताएं कम-से-कम तथा सरलतम हो.

इसके साथ ही एचआरडीआई और कृषि विभाग के समन्वय से इन औषाधियों के उत्पादन में किसानों के सामने आने वाली बाधाओं को कैसे दूर किया जा सके, इस पर चर्चा हुई. बैठक का मुख्य उदेश्य किसानों को जड़ी बूटियों के उत्पादन से जोड़ना और बेहतर मार्केटिंग के माध्यम से कैसे किसान को अधिक लाभांवित किया जा सके इस पर जोर दिया गया. सात ही इस पर व्यापक होमवर्क करने के निर्देश दिए गए.

Last Updated : Apr 20, 2021, 9:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.