ETV Bharat / state

बिना परीक्षा दिए ही छात्र अगले सेमेस्टर में होंगे प्रमोट, जानिए क्या है पूरा मामला - कोटद्वार पीजी कॉलेज

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने आखिरकार छात्रों की उस मांग को मान लिया है, जिसमें उन्होंने अग्निवीर भर्ती परीक्षा देने वाले छात्रों को सेमेस्टर परीक्षा में छूट देने को कहा था. अब जो छात्र अग्निवीर भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे, उन्हें प्रमोट किया जाएगा. दरअसल, अग्निवीर भर्ती परीक्षा और सेमेस्टर परीक्षा एक ही समय आयोजित हो रहा था.

Sridev Suman University
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 10:19 PM IST

देहरादूनः अग्निवीर भर्ती परीक्षा देने वाले छात्रों को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में सेमेस्टर की परीक्षा से राहत देने का फैसला लिया गया है. विश्वविद्यालय ने विचारोपरांत फैसला लिया है कि जो छात्र अग्निवीर की भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे, उन्हें सेमेस्टर परीक्षा में राहत दी जाएगी.

बता दें कि यह मांग तब सामने आई, जब कोटद्वार पीजी कॉलेज के छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने टंकी पर चढ़कर सेमेस्टर परीक्षा को लेकर छूट दिए जाने की मांग रखी. छात्र संगठन का कहना था कि कई छात्र जो अग्निवीर भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे, वो सेमेस्टर परीक्षा में उसी दिन शामिल नहीं हो पाएंगे. ऐसे में या तो परीक्षा का समय बदला जाए या फिर ऐसे छात्रों को छूट दी जाए. लिहाजा, इस मांग को लेकर छात्र टंकी पर चढ़ गए और अपना विरोध जाहिर किया. हालांकि, रविवार को ही विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इन छात्रों से बातचीत की और उसके बाद बमुश्किल आश्वासन मिलने के बाद यह छात्र टंकी से भी उतर गए.
ये भी पढ़ेंः शराब की दुकान को लेकर बीच सड़क पर आपस में भिड़े बीजेपी पार्षद, जमकर हुआ हंगामा

वहीं, विश्वविद्यालय प्रबंधन ने आपसी बातचीत के बाद छात्रों को राहत देने का फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक, ऐसे छात्र जो अग्निवीर भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे, उन्हें अगले सेमेस्टर में बिना परीक्षा के ही प्रमोट कर दिया जाएगा. हालांकि, ऐसे छात्रों को अगले सेमेस्टर में छूटी हुई परीक्षा के लिए बैठना होगा. विश्वविद्यालय प्रबंधन की तरफ से यह फैसला दिए जाने के बाद छात्रों ने भी राहत की सांस ली और इसके बाद छात्रों ने अपने आंदोलन को भी समाप्त कर दिया है.

देहरादूनः अग्निवीर भर्ती परीक्षा देने वाले छात्रों को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में सेमेस्टर की परीक्षा से राहत देने का फैसला लिया गया है. विश्वविद्यालय ने विचारोपरांत फैसला लिया है कि जो छात्र अग्निवीर की भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे, उन्हें सेमेस्टर परीक्षा में राहत दी जाएगी.

बता दें कि यह मांग तब सामने आई, जब कोटद्वार पीजी कॉलेज के छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने टंकी पर चढ़कर सेमेस्टर परीक्षा को लेकर छूट दिए जाने की मांग रखी. छात्र संगठन का कहना था कि कई छात्र जो अग्निवीर भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे, वो सेमेस्टर परीक्षा में उसी दिन शामिल नहीं हो पाएंगे. ऐसे में या तो परीक्षा का समय बदला जाए या फिर ऐसे छात्रों को छूट दी जाए. लिहाजा, इस मांग को लेकर छात्र टंकी पर चढ़ गए और अपना विरोध जाहिर किया. हालांकि, रविवार को ही विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इन छात्रों से बातचीत की और उसके बाद बमुश्किल आश्वासन मिलने के बाद यह छात्र टंकी से भी उतर गए.
ये भी पढ़ेंः शराब की दुकान को लेकर बीच सड़क पर आपस में भिड़े बीजेपी पार्षद, जमकर हुआ हंगामा

वहीं, विश्वविद्यालय प्रबंधन ने आपसी बातचीत के बाद छात्रों को राहत देने का फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक, ऐसे छात्र जो अग्निवीर भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे, उन्हें अगले सेमेस्टर में बिना परीक्षा के ही प्रमोट कर दिया जाएगा. हालांकि, ऐसे छात्रों को अगले सेमेस्टर में छूटी हुई परीक्षा के लिए बैठना होगा. विश्वविद्यालय प्रबंधन की तरफ से यह फैसला दिए जाने के बाद छात्रों ने भी राहत की सांस ली और इसके बाद छात्रों ने अपने आंदोलन को भी समाप्त कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.