देहरादून: सीबीएसई 10वीं का परीक्षाफल आते ही छात्रों की खुशी उनके चेहरे पर दिखने लगी है. यूं तो टॉपर्स परीक्षाफल को लेकर पहले से ही काफी आश्वस्त थे, लेकिन रिजल्ट आने के बाद परिणामों पर संतुष्टि जताकर छात्रों ने बेहतर अंक पाने का राज खोला. बोर्ड परीक्षा का परिणाम आने के बाद देहरादून में भी छात्रों की खुशी दिखाई दी.
हालांकि, देहरादून का एक भी छात्र टॉप थ्री में शामिल नहीं हो सका, लेकिन मेरिट में शामिल होने वाले छात्रों ने बताया कि कैसे विद्यार्थी अपना रूटीन शेड्यूल बनाकर बेहतर अंक ला सकते हैं. छात्रों ने बताया कि साल भर एक निश्चित समय तय कर पढ़ाई करने से परीक्षा परिणाम में बेहतर अंक लाए जा सकते हैं. इसके अलावा माता-पिता के सपोर्ट की भी बेहद ज्यादा जरूरत होती है.
ये भी पढ़े: CBSE 10th Result: उत्तराखंड के रचित ने रचा इतिहास, देश में हासिल किया दूसरा स्थान
वहीं, शिक्षकों के बताए गए टिप्स और सुझाव को भी छात्रों को पालन करना चाहिए, जिससे परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त किए किया जा सकते हैं. छात्रों का कहना है कि कोरोना काल में पढ़ाई काफी ज्यादा मुश्किल हो गई है. खासतौर पर ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान दिक्कतें आती है, लेकिन इस सब के बावजूद छात्रों को और बेहतर परिणाम लाने के लिए रूटीन पढ़ाई करनी होगी.
शिक्षकों का कहना है कि टॉपर ही नहीं, बल्कि औसत छात्रों को भी भविष्य में बेहतर करने का मौका मिलता है. बेहतर भविष्य के लिए मौजूदा अंकों को पैमाना नहीं माना जा सकता है. निजी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल दिनेश बर्त्वाल कहते हैं कि छात्रों को बधाई देना चाहते हैं, जिन्होंने अपनी रेगुलर पढ़ाई के जरिए अच्छे अंक लाए हैं. साथ ही शिक्षकों को भी उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद देता हूं.