ETV Bharat / state

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षाः छात्रों ने किया प्रदर्शन, परीक्षा रद्द कराने की मांग - students protes

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर आज रुड़की में छात्रों ने रैली निकाली और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान छात्रों ने परीक्षा को रद्द कर फिर से कराने की मांग की.

roorkee
छात्रों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 8:09 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 10:08 PM IST

रुड़की: उत्तराखंड में हुए फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर छात्रों ने सरकार के खिलाफ रैली निकाली. इस दौरान छात्रों ने परीक्षा को रद्द कर दोबारा कराने की मांग की. वहीं रैली के दौरान छात्रों ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और वन मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ नारे लगाए.

दरअसल, फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में गड़बड़झाला सामने आने पर रुड़की के छात्रों में भारी रोष है. सैकड़ों छात्रों ने शहर में रैली निकालकर फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा को रद्द कराने की मांग की. इस दौरान छात्रों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड सरकार और वन मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. वहीं परीक्षा को निरस्त कराने की भी मांग की.

छात्रों का प्रदर्शन

छात्रों में भारी रोष को देखते हुए तहसील में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे. छात्रों ने कहा कि फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़झाला हुआ है. जिसके मुखिया मुकेश सैनी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि उसके कई साथी अभी भी फरार हैं. छात्रों ने आरोप लगाए कि परीक्षा में गड़बड़झाला सामने आने पर भी परीक्षा रद्द क्यों नहीं हो रही है. सरकार को इसका भी जवाब देना चाहिए.

ये भी पढ़े: फॉरेस्ट गार्ड पेपर भर्ती लीक मामले में सड़क पर उतरे यूथ कांग्रेसी, शर्ट उतारकर किया प्रदर्शन

प्रदेशभर में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती मामले को लेकर विपक्ष, बेरोजगार संघ और छात्रों द्वारा विरोध किया जा रहा है. फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी पाई गई थी. मामले में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.

रुड़की: उत्तराखंड में हुए फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर छात्रों ने सरकार के खिलाफ रैली निकाली. इस दौरान छात्रों ने परीक्षा को रद्द कर दोबारा कराने की मांग की. वहीं रैली के दौरान छात्रों ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और वन मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ नारे लगाए.

दरअसल, फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में गड़बड़झाला सामने आने पर रुड़की के छात्रों में भारी रोष है. सैकड़ों छात्रों ने शहर में रैली निकालकर फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा को रद्द कराने की मांग की. इस दौरान छात्रों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड सरकार और वन मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. वहीं परीक्षा को निरस्त कराने की भी मांग की.

छात्रों का प्रदर्शन

छात्रों में भारी रोष को देखते हुए तहसील में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे. छात्रों ने कहा कि फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़झाला हुआ है. जिसके मुखिया मुकेश सैनी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि उसके कई साथी अभी भी फरार हैं. छात्रों ने आरोप लगाए कि परीक्षा में गड़बड़झाला सामने आने पर भी परीक्षा रद्द क्यों नहीं हो रही है. सरकार को इसका भी जवाब देना चाहिए.

ये भी पढ़े: फॉरेस्ट गार्ड पेपर भर्ती लीक मामले में सड़क पर उतरे यूथ कांग्रेसी, शर्ट उतारकर किया प्रदर्शन

प्रदेशभर में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती मामले को लेकर विपक्ष, बेरोजगार संघ और छात्रों द्वारा विरोध किया जा रहा है. फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी पाई गई थी. मामले में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.

Last Updated : Feb 24, 2020, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.