ऋषिकेश: शहर के ऑटोनोमस पीजी कॉलेज में छात्र धरने पर हैं. छात्र नेताओं ने चार मुख्य मांगों को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है. आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, तब तक आंदोलन चलता रहेगा.
ऋषिकेश ऑटोनोमस पीजी कॉलेज में छात्र नेताओं द्वारा अपनी मांगों को लेकर कॉलेज परिसर में ही आंदोलन शुरू कर दिया गया है. यह हैं उनकी प्रमुख मांगें...
- आर्थिकी के आधार पर कॉलेज में 10 प्रतिशत सीटें बढ़ाई जाएं.
- श्रीदेव सुमन कैम्पस को इसी कॉलेज में इसी नए सत्र में लागू किया जाए.
- ऑनलाइन सिलेबस को वेबसाइड पर जल्द लागू किया जाए, जिससे बच्चों को सुविधा हो.
- विशेष बैक पेपर की सुविधा, जिससे अन्य यूनिवर्सिटी में प्रवेश में दिक्कत न हो.
बता दें कि छात्रों के आंदोलन का आज दूसरा दिन है. आंदोलनरत छात्रों का कहना है कि जबतक उनकी मांगें नहीं मानी जाती, तब तक वे आंदोलन को जारी रखेंगे. वहीं इस मामले में कॉलेज प्रशासन से बात करने की कोशिश की गई. लेकिन जिम्मेदार लोग कैमरे के सामने जवाब देने से बचते रहे.