ETV Bharat / state

फीस वृद्धि के विरोध में उतरे छात्र, उच्च शिक्षा मंत्री और गढ़वाल विवि के कुलपति का फूंका पुतला

author img

By

Published : Nov 4, 2019, 7:14 PM IST

हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षाओं में ढाई गुणा से ज्यादा की फीस वृद्धि की है. जिसे लेकर छात्र संगठनों में उबाल है. एमपीजी कॉलेज में भी एनएसयूआई और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने प्रदर्शन किया.

mussoorie

मसूरीः हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय के सेमेस्टर परीक्षा में फीस वृद्धि को लेकर छात्रों में भारी आक्रोश है. इसी कड़ी में एमपीजी कॉलेज मसूरी में विभिन्न छात्र संगठनों के छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही नारेबाजी कर गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला फूंका. वहीं, छात्रों ने फीस वृद्धि वापस नहीं लेने पर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी.

फीस वृद्धि के विरोध में उतरे छात्र.

दरअसल, हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षाओं में ढाई गुणा से ज्यादा की फीस वृद्धि की है. जिसे लेकर छात्र संगठनों में उबाल है. एमपीजी कॉलेज में भी एनएसयूआई और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने कहा कि एक ओर सरकार शिक्षा के स्तर बढ़ाने के लिए बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर छात्रों के अधिकारों का हनन कर रही है.

ये भी पढ़ेंः 26 हजार प्लास्टिक बोतलों से दंपत्ति ने पहाड़ पर बनाया आशियाना, खूबसूरती देख चौंक जाएंगे आप

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने प्रथम सेमेस्टर की फीस में 3 गुना की वृद्धि कर दी है. जिससे छात्र-छात्राओं के सामने काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं. कॉलेज में कई गरीब छात्र पढ़ते हैं. ऐसे में छात्र बढ़ाई गई फीस नहीं दे पाएंगे.

साथ ही कहा कि परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 5 नवंबर तय की गई है, लेकिन समय पर एडमीशन न होने से परीक्षा फॉर्म भरने में भी दिक्कतें आ रही हैं. ऐसे में परीक्षा फॉर्म की तिथि को 20 नवंबर तक बढ़ाया जाना चाहिए. वहीं, उन्होंने विश्वविद्यालय से जल्द फीस वृद्धि वापस लेने की मांग की.

मसूरीः हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय के सेमेस्टर परीक्षा में फीस वृद्धि को लेकर छात्रों में भारी आक्रोश है. इसी कड़ी में एमपीजी कॉलेज मसूरी में विभिन्न छात्र संगठनों के छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही नारेबाजी कर गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला फूंका. वहीं, छात्रों ने फीस वृद्धि वापस नहीं लेने पर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी.

फीस वृद्धि के विरोध में उतरे छात्र.

दरअसल, हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षाओं में ढाई गुणा से ज्यादा की फीस वृद्धि की है. जिसे लेकर छात्र संगठनों में उबाल है. एमपीजी कॉलेज में भी एनएसयूआई और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने कहा कि एक ओर सरकार शिक्षा के स्तर बढ़ाने के लिए बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर छात्रों के अधिकारों का हनन कर रही है.

ये भी पढ़ेंः 26 हजार प्लास्टिक बोतलों से दंपत्ति ने पहाड़ पर बनाया आशियाना, खूबसूरती देख चौंक जाएंगे आप

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने प्रथम सेमेस्टर की फीस में 3 गुना की वृद्धि कर दी है. जिससे छात्र-छात्राओं के सामने काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं. कॉलेज में कई गरीब छात्र पढ़ते हैं. ऐसे में छात्र बढ़ाई गई फीस नहीं दे पाएंगे.

साथ ही कहा कि परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 5 नवंबर तय की गई है, लेकिन समय पर एडमीशन न होने से परीक्षा फॉर्म भरने में भी दिक्कतें आ रही हैं. ऐसे में परीक्षा फॉर्म की तिथि को 20 नवंबर तक बढ़ाया जाना चाहिए. वहीं, उन्होंने विश्वविद्यालय से जल्द फीस वृद्धि वापस लेने की मांग की.

Intro:summary

उत्तराखंड गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम सेमेस्टर की फीस में भारी वृद्धि करने पर मसूरी एम पी जी कॉलेज में एनएसयूआई और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने संयुक्त रूप से छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पवार के नेतृत्व में गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के पुतला फूंक कर जमकर नारेबाजी की इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा कुलपति और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत मुर्दाबाद के नारे भी लगाए


Body:विद्यार्थियों ने कहा कि एक ओर सरकार शिक्षा के स्तर बढ़ाने के लिए बात कर रही है वहीं छात्रों के अधिकारों से खेलने का काम कर रही है उन्होंने बताया कि गढ़वाल विश्वविद्यालयद्वारा एकाएक प्रथम सेमेस्टर की फीस में 3 गुना की वृद्धि कर दी गई है जिससे छात्र छात्राएं काफी परेशान हैं उन्होंने कहा कि मसूरी एम पी जी कॉलेज में निम्न वर्ग के छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं ऐसे में 3 गुना बढ़ाई गई फीस वह कैसे देंगे वही परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर 5 नवंबर आखिरी तारीख निहित की गई है परंतु समय से प्रवेश मिलने के कारण छात्र छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरने में भी दिक्कत आ रही है ऐसे में परीक्षा फॉर्म की तिथि को 20 नवंबर तक बढ़ाई जानी चाहिए विद्यार्थियों ने कहा कि अगर जल्द विश्वविद्यालय द्वारा बढ़ाई गई फीस वापस नहीं ली जाती तो छात्र-छात्राएं सड़कों पर उतरकर कॉलेज में तालाबंदी सड़कों में जाम लगाने के साथ अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे वहीं विश्वविद्यालय और सरकार के खिलाफ अपने आंदोलन को उग्र रूप देगा


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.