मसूरी: एमपीजी कॉलेज छात्रसंघ द्वारा हुसैन गंज क्षेत्र में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य एसपी जोशी ने शिरकत की. इस मौके पर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे और पर्यावरण संरक्षण को लेकर संकल्प भी लिया.
इस मौके पर प्राचार्य एसपी जोशी ने कहा कि महाविद्यालय की ओर से हर साल बड़े स्तर पर छात्र-छात्राओं के साथ वृक्षारोपण किया जाता है. जिसमें सभी पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लेते हैं. उन्होंने बताया कि रोपे गए पौधे की देखभाल के लिए भी समय-समय पर अभियान भी चलाया जाता है.
यह भी पढ़ें-प्रतियोगिता के जरिए ITBP जवानों ने सिखे गुर, बेहतर प्रदर्शन वालों को मिला मेडल
प्राचार्य जोशी ने कहा कि यह वृक्षारोपण का ही नतीजा है कि हुसैन गंज क्षेत्र में कॉलेज की भूमि पर कई हरे भरे पेड़ होने लगे हैं, सभी तरफ हरियाली नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि पूरा विश्व पर्यावरण की समस्या से जूझ रहा है. ऐसे में हर किसी का कर्तव्य बनता है कि वह पर्यावरण को दूषित होने से बचाएं.
वहीं, छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पवार का कहना है कि पर्यावरण है तो जीवन है. पेड़ों से ही स्वच्छ वातावरण के साथ पानी मिलता है. ऐसे में प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि अपने घरों और आसपास में पेड़ लगाएं. जिससे पर्यावरण को हरा-भरा संरक्षित किया जा सके.