विकासनगर: जौनसार बावर के प्रथम राजकीय इंटर कॉलेज साहिया में छात्रों ने एनसीसी यूनिट शुरू करने की मांग की है. बता दें कि 2009 में कॉलेज में एनसीसी की शुरुआत हुई थी. शुरु होने के दो वर्ष बाद ही एनसीसी अचानक बंद हो गई थी.
एनसीसी बंद होने से मायूस छात्रों ने दोबारा एनसीसी शुरु करने की मांग की है. छात्रों का कहना है कि सेना भर्ती में एनसीसी सर्टिफिकेट से फायदा मिलता है. जब वर्ष 2009 में एनसीसी कोर्स चलाया गया था, तब जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग में लगभग 200 से ढाई सौ तक एनसीसी कैडेट्स ने इसमें प्रशिक्षण लिया था. 2 वर्ष की अवधि पूरी करने वालों छात्रों को A सर्टिफिकेट व C सर्टिफिकेट दिया गया था. कुछ छात्रों को मात्र A सर्टिफिकेट ही दिया गया जोकि C सर्टिफिकेट से वंचित रह गए.
यह भी पढ़ें-गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान के कार्यकर्ताओं ने शीतकालीन सत्र के लिए तैयार की रणनीति, ये है योजना
वहीं, राजकीय इंटर कॉलेज के अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि किन कारणों से एनसीसी कोर्स बंद किया गया यह बता पाना मुश्किल है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जौनसार बावर के प्रथम राजकीय इंटर कॉलेज में एनसीसी कोर्स दोबारा से शुरू करवाया जाएगा, इस ओर अभिभावक शिक्षक संघ पूर्ण प्रयास करेगा .