ETV Bharat / state

NCC कोर्स बंद होने से मायूस हुए छात्र, दोबारा शुरू करने की मांग

2009 में कॉलेज में एनसीसी की शुरुआत हुई थी. शुरु होने के दो वर्ष बाद ही एनसीसी अचानक बंद हो गई थी . एनसीसी कोर्स बंद होने से मायूस छात्रों ने दोबारा एनसीसी शुरु करने की मांग की है .

एनसीसी विकासनगर समाचार, govt inter college sahiya
राजकीय इंटर कॉलेज साहिया में एनसीसी की मांग .
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 11:54 AM IST

विकासनगर: जौनसार बावर के प्रथम राजकीय इंटर कॉलेज साहिया में छात्रों ने एनसीसी यूनिट शुरू करने की मांग की है. बता दें कि 2009 में कॉलेज में एनसीसी की शुरुआत हुई थी. शुरु होने के दो वर्ष बाद ही एनसीसी अचानक बंद हो गई थी.

एनसीसी बंद होने से मायूस छात्रों ने दोबारा एनसीसी शुरु करने की मांग की है. छात्रों का कहना है कि सेना भर्ती में एनसीसी सर्टिफिकेट से फायदा मिलता है. जब वर्ष 2009 में एनसीसी कोर्स चलाया गया था, तब जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग में लगभग 200 से ढाई सौ तक एनसीसी कैडेट्स ने इसमें प्रशिक्षण लिया था. 2 वर्ष की अवधि पूरी करने वालों छात्रों को A सर्टिफिकेट व C सर्टिफिकेट दिया गया था. कुछ छात्रों को मात्र A सर्टिफिकेट ही दिया गया जोकि C सर्टिफिकेट से वंचित रह गए.

राजकीय इंटर कॉलेज साहिया में एनसीसी की मांग .

यह भी पढ़ें-गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान के कार्यकर्ताओं ने शीतकालीन सत्र के लिए तैयार की रणनीति, ये है योजना

वहीं, राजकीय इंटर कॉलेज के अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि किन कारणों से एनसीसी कोर्स बंद किया गया यह बता पाना मुश्किल है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जौनसार बावर के प्रथम राजकीय इंटर कॉलेज में एनसीसी कोर्स दोबारा से शुरू करवाया जाएगा, इस ओर अभिभावक शिक्षक संघ पूर्ण प्रयास करेगा .

विकासनगर: जौनसार बावर के प्रथम राजकीय इंटर कॉलेज साहिया में छात्रों ने एनसीसी यूनिट शुरू करने की मांग की है. बता दें कि 2009 में कॉलेज में एनसीसी की शुरुआत हुई थी. शुरु होने के दो वर्ष बाद ही एनसीसी अचानक बंद हो गई थी.

एनसीसी बंद होने से मायूस छात्रों ने दोबारा एनसीसी शुरु करने की मांग की है. छात्रों का कहना है कि सेना भर्ती में एनसीसी सर्टिफिकेट से फायदा मिलता है. जब वर्ष 2009 में एनसीसी कोर्स चलाया गया था, तब जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग में लगभग 200 से ढाई सौ तक एनसीसी कैडेट्स ने इसमें प्रशिक्षण लिया था. 2 वर्ष की अवधि पूरी करने वालों छात्रों को A सर्टिफिकेट व C सर्टिफिकेट दिया गया था. कुछ छात्रों को मात्र A सर्टिफिकेट ही दिया गया जोकि C सर्टिफिकेट से वंचित रह गए.

राजकीय इंटर कॉलेज साहिया में एनसीसी की मांग .

यह भी पढ़ें-गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान के कार्यकर्ताओं ने शीतकालीन सत्र के लिए तैयार की रणनीति, ये है योजना

वहीं, राजकीय इंटर कॉलेज के अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि किन कारणों से एनसीसी कोर्स बंद किया गया यह बता पाना मुश्किल है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जौनसार बावर के प्रथम राजकीय इंटर कॉलेज में एनसीसी कोर्स दोबारा से शुरू करवाया जाएगा, इस ओर अभिभावक शिक्षक संघ पूर्ण प्रयास करेगा .

Intro:विकासनगर जौनसार बावर के प्रथम राजकीय इंटर कॉलेज साहिया में वर्ष 2009 में शुरू हुई थी एनसीसी 2 वर्ष के बाद ही अचानक बंद होने से छात्र मायूस छात्रों ने की दोबारा कॉलेज में एनसीसी शुरू करने की मांग.


Body:जौनसार बावर के प्रथम राजकीय इंटर कॉलेज साहिया में वर्ष 2009 में एनसीसी कोर्स चलाया गया था जिसमें जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग में लगभग 200 से ढाई सौ तक एनसीसी कैडेट ने प्रशिक्षण लिया था जिसमें की 2 वर्ष की अवधि पूरी करने वालों छात्रों को a सर्टिफिकेट व c सर्टिफिकेट दिया गया कुछ छात्रों को मात्र a सर्टिफिकेट ही दिया गया जो कि c सर्टिफिकेट से वंचित रह गए राजकीय इंटर कॉलेज साहिया के छात्रों ने दोबारा कॉलेज में एनसीसी शुरू करने की मांग की है छात्रों का कहना है कि सेना भर्ती में एनसीसी सर्टिफिकेट से भर्ती होने में सहयोग मिलता है


Conclusion:जौनसार बावर राजकीय इंटर कॉलेज साहिया के अभिभावक शिक्षक संघ अध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि वर्ष 2009 में राजकीय इंटर कॉलेज साहिया में एनसीसी कोर्स शुरू करवाया गया था छात्रों को प्रमाण पत्र भी दिए गए थे लेकिन किन कारणों से एनसीसी कोर्स बंद किया गया यह बता पाना मुश्किल है लेकिन जौनसार बावर के प्रथम राजकीय इंटर कॉलेज साइयां में एनसीसी कोर्स दोबारा से शुरू करवाया जाएगा जिसका अभिभावक शिक्षक संघ पूर्ण प्रयास करेगा

बाइट _छात्र_ राजकीय इंटर कॉलेज साहिया
बाइट_ रणवीर सिंह चौहान _ अध्यक्ष अभिभावक शिक्षक संघ राजकीय इंटर कॉलेज साहिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.