मसूरी: वन प्रभाग में दून बिजनेस स्कूल से आये छात्र-छात्राओं ने वन विभाग की कार्यप्रणाली की जानकारी ली. इस दौरान छात्रों ने ये भी जाना कि वन विभाग किस तरह से कार्य करता है और पर्यावरण संरक्षण के लिए किस तरह विभाग प्रयास कर रहा है.
दून बिजनेस कॉलेज की छात्रा तृप्ति ने बताया कि वह अपने कोर्स के तहत वन विभाग से संबंधित कार्य प्रणाली समझने के लिए वन प्रभाग पहुंचीं हैं. यहां पर डीएफओ कहकशां नसीम ने उन्हें पूरा सहयोग किया व पर्यावरण से संबंधित जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वन से संबधित क्षेत्र में बहुत स्कोप है, जहां भविष्य बनाया जा सकता है. इस क्षेत्र में कहां-कहां आगे बढ़ने का स्कोप ये जाना है.
तृप्ति ने धौली गंगा त्रासदी पर कहा कि प्रकृति का दोहन किया जाना चाहिए लेकिन इतनी छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए कि प्रकृति नुकसान करे. छात्र मानव शुक्ला ने कहा कि डीएफओ मैडम ने अपने जीवन के संघर्ष के बारे में बताया कि किस तरह वह यहां तक पहुंचीं. उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों को शेयर किया, जिससे काफी प्रेरणा मिली कि कड़ी मेहनत करते मुकाम हासिल किया जा सकता है.
पढ़ें- देहरादून: महाकुंभ के लिए SOP जारी, अगले कुछ दिनों में लागू करने पर होगा निर्णय
डीएफओ कहकशां नसीम ने बताया कि वन विभाग की कार्य प्रणाली जानने के लिए दून बिजनेस कालेज से कुछ छात्र यहां पहुंचे हैं. साथ ही ये भी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि वन विभाग किस तरह नई तकनीक से काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि किस तरह वन विभाग की कार्यप्रणाली को और अच्छा बनाया जा सकता है. छात्रों को दक्ष बनाने के लिए विभाग की जानकारी दी गई ताकि वे आगे बढ़ सकें इसका भी प्रशिक्षण दिया गया.