मसूरी: नगर पालिका परिषद सभागार (Municipal Council Auditorium) में अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा वेस्ट मटेरियल (waste material) से बनाए गए कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया. इस अवसर पर सभागार में मौजूद सभी लोगों ने छात्राओं द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की जमकर तारीफ की. आयोजित कार्यक्रम में वेस्ट मटेरियल से बने कलाकृतियों को मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज, सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज व सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं द्वारा प्रदर्शित किया गया.
वहीं, कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले स्कूली बच्चों को सम्मानित किया गया. जिसमें प्रथम पुरस्कार महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर, द्वितीय पुरस्कार सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज और तृतीय पुरस्कार मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज को दिया गया.
इस मौके पर हिलदारी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर अरविंद शुक्ला ने बताया कि अमृत महोत्सव के तहत स्कूली बच्चों को वेस्ट मटेरियल से बनाए गए कलाकृतियों को प्रदर्शित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व बेहतरीन कलाकृतियां बनाकर प्रदर्शित की.
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर स्वच्छता के लिए कार्य कर रहे लोगों को भी सम्मानित किया गया है. उन्होंने बताया कि आज पूरे देश में आजादी का 75वां अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत मसूरी में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया और यहां पर छात्राओं द्वारा बनाए गए कलाकृतियां आकर्षण का केंद्र रही हैं.
पढ़ें: गरतांग गली पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे, हर गतिविधि पर रहेगी नजर
नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बच्चों के कार्य को सराहना करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने में यह कार्य मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि वह बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों से बहुत प्रभावित हुए हैं और आशा करते हैं कि आने वाली पीढ़ी मसूरी को साफ और स्वच्छ बनाने में इसी प्रकार से अपना योगदान देती रहेगी.
इस अवसर पर दिया (छात्रा) ने बताया कि उनके द्वारा वेस्ट मटेरियल से फूलदान बनाया गया है, जिसमें घरेलू सामान इस्तेमाल किया गया है जिसे बनाने में उन्हें 3 से 4 घंटे का समय लगा.