देहरादून: कड़ी सुरक्षा के बीच प्रदेश के 113 महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव 2019 के लिए मतदान संपन्न हो गया है. मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चली. इस बार चुनाव में विभिन्न कॉलेजों के करीब 1 लाख 30 हजार छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. जिन्होंने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, महासचिव सहित विभिन्न पदों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया. कॉलेजों और विद्यालयों में मतगणना शुरू हो गयी है. शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
बता दें, प्रदेश में कुल 104 सरकारी और 17 सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय हैं, जिसमें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये थे.
कुमाऊं मंडल के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में मतदान के दौरान छात्रों ने धारा 144 का उल्लंघन कर सड़कों पर जुलूस निकाला. इस दौरान पुलिस के साथ छात्रों की धक्का-मुक्की भी हुई.