देहरादूनः जहां एक ओर पूरे देशभर में होली का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. वहीं, देहरादून में बाइक हादसे में एक परिवार की खुशी मातम में बदल गई. प्रेमनगर क्षेत्र में एक बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई. जिसमें बाइक सवार एक छात्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि, दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज अभी भी जारी है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को प्रेमनगर क्षेत्र में दो छात्र बाइक पर सवार होकर दोस्त के घर जा रहे थे. तभी नेक्स्ट हॉस्टल के आगे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी दीवार से टकरा गई. जिससे दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश के चंबा में बड़ा सड़क हादसा, 5 यात्रियों की मौत
मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में दोनों को प्रेमनगर सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने एक छात्र को मृत घोषित कर दिया. जबकि, दूसरे छात्र को सिनर्जी अस्पताल रेफर किया. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
प्रेमनगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि पंडितवाड़ी का रहने वाला छात्र ऋषभ क्षेत्री पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहा था. जबकि, घायल छात्र का नाम आकाश बिष्ट है.
बताया जा रहा है कि बाइक काफी तेज रफ्तार में थी. साथ ही प्रथम दृष्टया दोनों छात्रों ने शराब का भी सेवन किया था. जिससे ये हादसा हुआ है. फिलहाल ऋषभ क्षेत्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.