ETV Bharat / state

परमार्थ गुरुकुल पर छात्र के साथ मारपीट का आरोप

author img

By

Published : Apr 10, 2019, 8:32 AM IST

Updated : Apr 10, 2019, 11:32 AM IST

भारत की टीम परमार्थ गुरुकुल भी पहुंची. जब इस बारे में गुरुकुल की इंचार्ज नंदू वाला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गुरुकुल में छात्रों की पिटाई नहीं होती है.

नाबालिग छात्र के साथ मारपीट

ऋषिकेश: बीरपुर खुर्द स्थित परमार्थ गुरुकुल में 12 वर्षीय नाबालिग छात्र के साथ पिटाई का मामला सामने आया है. परमार्थ गुरुकुल में छात्र को इतना परेशान किया गया कि वो वहां से भाग गया था. इस दौरान छात्र काफी डरा हुआ था. तभी बीरपुर खुर्द के चौके पर बैठे कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ी और उन्होंने छात्र को पकड़कर अपने पास बैठा लिया.

पढ़ें- डीएम ऑफिस के सामने दिनदहाड़े युवक का अपहरण, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

स्थानीय निवासी सतीश ने बताया कि छात्र इतनी बूरी तरह डरा हुआ था कि वह थर-थर कांप रहा था. काफी समझाने के बाद वो थोड़ा शांत हुआ. इसके बाद उसने कुछ खाया-पिया. छात्र का आरोप है कि गुरुकुल में कुछ बच्चे उसके साथ मारपीट करते हैं. इसके अलावा प्रभात नाम के एक शिक्षक ने भी उसे बुरी तरह पीटा है. इसलिए वह गुरुकुल से निकलकर भागना चाह रहा था, ताकि अपने घर जा सके.

नाबालिग छात्र के साथ मारपीट

इसी दौरान वहां परमार्थ गुरुकुल के शिक्षक प्रभात भी पहुंच गए, जिस पर छात्र ने पिटाई का आरोप लगाया था. जब ईटीवी भारत ने प्रभात से इस बारे में जानना चाहा तो वो कैमरे से बचते हुए नजर आए और किसी भी सवाल का सही जवाब नहीं दिया. हालांकि उन्होंने अपनी सफाई में इतना जरूर कहा कि छात्र का कुछ दिनों पहले ही गुरुकुल में एडमिशन हुआ है, लेकिन वो यहां पढ़ना नहीं चाहता है. यही कारण है कि वह यहां से भागने की कोशिश कर रहा था.

पढ़ें- COER का 14वां दीक्षांत समारोह, 732 छात्र-छात्राओं को दी गई डिग्रियां

इसके बाद ईटीवी भारत की टीम परमार्थ गुरुकुल भी पहुंची. जब इस बारे में गुरुकुल की इंचार्ज नंदू वाला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गुरुकुल में छात्रों की पिटाई नहीं होती है. हालांकि जब उन से पूछा गया कि गुरुकुल का छात्र पिछले तीन घंटे से लापता है और गुरुकुल प्रबंधन को इसकी कोई जानकारी है. इस पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि छात्र की कैंपस में तलाश की जा रही थी. अक्सर छात्र पेड़ों पर छुपकर बैठ जाते हैं. यदि वो यहां नहीं मिलता तो उसे बाहर देखा जाता. स्थानीय लोगों ने इस पूरी घटना की जानकारी छात्र के परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों गुरुकुल पहुंच और छात्र को अपने साथ घर लेकर चले गए.

ऋषिकेश: बीरपुर खुर्द स्थित परमार्थ गुरुकुल में 12 वर्षीय नाबालिग छात्र के साथ पिटाई का मामला सामने आया है. परमार्थ गुरुकुल में छात्र को इतना परेशान किया गया कि वो वहां से भाग गया था. इस दौरान छात्र काफी डरा हुआ था. तभी बीरपुर खुर्द के चौके पर बैठे कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ी और उन्होंने छात्र को पकड़कर अपने पास बैठा लिया.

पढ़ें- डीएम ऑफिस के सामने दिनदहाड़े युवक का अपहरण, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

स्थानीय निवासी सतीश ने बताया कि छात्र इतनी बूरी तरह डरा हुआ था कि वह थर-थर कांप रहा था. काफी समझाने के बाद वो थोड़ा शांत हुआ. इसके बाद उसने कुछ खाया-पिया. छात्र का आरोप है कि गुरुकुल में कुछ बच्चे उसके साथ मारपीट करते हैं. इसके अलावा प्रभात नाम के एक शिक्षक ने भी उसे बुरी तरह पीटा है. इसलिए वह गुरुकुल से निकलकर भागना चाह रहा था, ताकि अपने घर जा सके.

नाबालिग छात्र के साथ मारपीट

इसी दौरान वहां परमार्थ गुरुकुल के शिक्षक प्रभात भी पहुंच गए, जिस पर छात्र ने पिटाई का आरोप लगाया था. जब ईटीवी भारत ने प्रभात से इस बारे में जानना चाहा तो वो कैमरे से बचते हुए नजर आए और किसी भी सवाल का सही जवाब नहीं दिया. हालांकि उन्होंने अपनी सफाई में इतना जरूर कहा कि छात्र का कुछ दिनों पहले ही गुरुकुल में एडमिशन हुआ है, लेकिन वो यहां पढ़ना नहीं चाहता है. यही कारण है कि वह यहां से भागने की कोशिश कर रहा था.

पढ़ें- COER का 14वां दीक्षांत समारोह, 732 छात्र-छात्राओं को दी गई डिग्रियां

इसके बाद ईटीवी भारत की टीम परमार्थ गुरुकुल भी पहुंची. जब इस बारे में गुरुकुल की इंचार्ज नंदू वाला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गुरुकुल में छात्रों की पिटाई नहीं होती है. हालांकि जब उन से पूछा गया कि गुरुकुल का छात्र पिछले तीन घंटे से लापता है और गुरुकुल प्रबंधन को इसकी कोई जानकारी है. इस पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि छात्र की कैंपस में तलाश की जा रही थी. अक्सर छात्र पेड़ों पर छुपकर बैठ जाते हैं. यदि वो यहां नहीं मिलता तो उसे बाहर देखा जाता. स्थानीय लोगों ने इस पूरी घटना की जानकारी छात्र के परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों गुरुकुल पहुंच और छात्र को अपने साथ घर लेकर चले गए.

Intro:ऋषिकेश-- रानी पोखरी चिल्ड्रन होम सोसाइटी में छात्र के साथ पिटाई के बाद हुई मौत का मामला थमा भी नहीं था कि अभी एक बार फिर ऋषिकेश स्थित चर्चित परमार्थ गुरुकुल में 12 वर्षीय नाबालिग छात्र के साथ पिटाई का मामला सामने आया है गुरुकुल में छठी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने गुरुकुल के शिक्षकों पर लगाई कई गंभीर आरोप।


Body:वी/ओ-- ऋषिकेश के बीरपुर खुर्द स्थित परमार्थ गुरुकुल में छठी कक्षा में पढ़ने वाले 12 वर्षीय छात्र ने गुरुकुल के शिक्षक और वहां के छात्रों पर उसके साथ पिटाई करने जैसे कई आरोप लगाए हैं, छात्र का कहना था कि पिछले 4 अप्रैल को उसका एडमिशन परमार्थ गुरुकुल में कराया गया जिसके बाद से ही लगातार गुरुकुल में पढ़ने वाले कुछ छात्र उसके साथ पिटाई कर रहे थे इसके साथ ही गुरुकुल मैं पढ़ाने वाले एक शिक्षक जिसका नाम प्रभात है उसने भी बच्चे की पिटाई की यही कारण है कि वह डर के कारण गुरुकुल से निकलकर घर भागना चाह रहा था। गनीमत रही कि कुछ जागरूक लोग बीरपुर खुर्द के एक चौराहे पर बैठे हुए थे जिन्होंने नाबालिक छात्र को वहां से जाते हुए देखा तो उन्होंने छात्रों को समझा-बुझाकर अपने पास बिठाया और खाना खिलाया लोगों का कहना था कि छात्र इतनी बुरी तरह डरा हुआ था कि वह थर थर कांप रहा था काफी देर तक समझाने बुझाने के बाद छात्र थोड़ा शांत हुआ।

बाईट--शौर्य(नाबालिग पीड़ित छात्र)
बाईट--सतीश(छात्र की मदद करने वाले)

वी/ओ-- लगभग 2 से 3 घंटे बीत जाने के बाद अचानक गुरुकुल में शिक्षा देने वाला वही शिक्षक प्रभात पहुंचा जिसको देख छात्र घबराकर फिर भागने लगा ईटीवी भारत ने जब शिक्षक से इस बारे में पूछा तो पहले शिक्षक ने कुछ भी बोलने से इंकार किया और माइक को हटाने का प्रयास किया लेकिन कई बार पूछने के बाद शिक्षक ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि यह बच्चा अभी कुछ ही दिनों पहले गुरुकुल मैं आया है और वह यहां पढ़ाई नहीं करना चाहता यही कारण है कि वह यहां से भाग रहा है हालांकि शिक्षक प्रभात ने किसी भी प्रश्न का सीधा जवाब नहीं दिया हर बार वह ईटीवी भारत के कैमरे से बचता रहा।

बाईट--प्रभात(आरोपी शिक्षक)


वी/ओ-- इस पूरे मामले की कवरेज करने के बाद ईटीवी भारत की टीम परमार्थ गुरुकुल पहुंची जहां पर गुरुकुल की इंचार्ज नंदू वाला से बातचीत की गई पूरी बातचीत में नंदू बाला अपने शिक्षकों और गुरुकुल को बचाती रही उनका कहना था कि इस गुरुकुल में छात्रों की कोई भी पिटाई नहीं हुई है लेकिन जब उनसे पूछा गया कि पिछले 3 घंटे से एक नाबालिग छात्र गुरुकुल से लापता है और उसको ढूंढने का प्रयास नहीं किया गया तो नंदू बाला ने अपना बचाव करते हुए कहा कि छात्र के गायब होने की सूचना मिलने के बाद उन्होंने पहले कैंपस में ढूंढा क्योंकि बच्चे पेड़ पर चढ़कर बैठ जाते हैं अब सबसे बड़ा प्रश्न यह उठता है कि उस छोटे से कैंपस में क्या 3 घंटे तक कोई बच्चा पेड़ पर चढ़कर बैठ सकता है साथ ही इस पूरे मामले में परमार्थ गुरुकुल मैं नाबालिक छात्रों की सुरक्षा में भारी कमी देखने को मिली।

बाईट--नंदुबाला( परमार्थ गुरुकुल इंचार्ज)



Conclusion:वी/ओ-- इस पूरे मामले की सूचना छात्र के परिजनों को स्थानीय लोगों ने फोन से दी जिसके बाद छात्र की मां ने अपने एक नजदीकी संबंधी को छात्र को लेने के लिए गुरुकुल भेजा जिसके बाद सोमेश नाम के व्यक्ति ने छात्र को गुरुकुल से निकाल कर ले गए हालांकि कुछ देर बाद सोमेश ने छात्र के दूसरे संबंधी दीपेश उपाध्याय जो कि एम्स में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है उसको सौंप दिया,देर शाम को छात्र के मौसी और मौसा उसको लेकर अपने घर को निकल गए ।
Last Updated : Apr 10, 2019, 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.