ETV Bharat / state

उत्तराखंड में PPS कैडर में हुई बढ़ोतरी, राज्य में 13 नए पद सृजित, देखें लिस्ट - Uttarakhand PPS police structure change

Uttarakhand Police उत्तराखंड में प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग का ढांचा पुनर्गठित कर दिया गया है. इसके तहत 13 नए पदों को भी सृजित किया गया है, जिसमें देहरादून में एएसपी यातायात का एक पद, पुलिस महानिदेशक के सहायक के लिए भी एक पद सृजित किया गया है. जानिए इसके अलावा किन पदों को किया गया सृजित.....

Uttarakhand Police Structure
उत्तराखंड पुलिस संरचना
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 19, 2023, 7:17 PM IST

Updated : Sep 20, 2023, 12:51 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग के ढांचे को पुनर्गठित कर दिया गया है. इस संबंध में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश भी जारी कर दिया है. जारी किए गए आदेशानुसार वर्तमान में 145 पद सृजित थे, जिसमें से दो पद हटाते हुए 13 नए पदों का सृजन किया गया है. इस पर राज्यपाल ने भी सहमति जता दी है.

दरअसल, पुलिस सेवा संवर्ग के ढांचे को पुनर्गठित किए जाने को लेकर उत्तराखंड के पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक की ओर से शासन को 8 फरवरी 2022 को पत्र भेजा गया था. जिस पर विचार करने के बाद प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग के ढांचे को पुनर्गठित करने पर सहमति जता दी है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में हेड कांस्टेबलों के वेतन निर्धारण पर HC में सुनवाई, सरकार की विशेष अपील खारिज

इन नए पदों का किया गया सृजन-

  1. पुलिस महानिदेशक के सहायक के लिए एक पद सृजित किया गया है.
  2. सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी के लिए एक पद सृजित किया गया है.
  3. सहायक पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण पीएचक्यू के लिए एक पद सृजित किया गया है.
  4. अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ देहरादून के लिए एक पद सृजित किया गया है.
  5. अपर पुलिस अधीक्षक, सतर्कता सेक्टर नैनीताल के लिए एक पद सृजित किया गया है.
  6. अपर पुलिस अधीक्षक, सतर्कता सेक्टर देहरादून के लिए एक पद सृजित किया गया है.
  7. एएसपी, यातायात देहरादून के लिए एक पद सृजित किया गया है.
  8. एएसपी, यातायात, अपराध हरिद्वार के लिए एक पद सृजित किया गया है.
  9. एएसपी हल्द्वानी के लिए एक पद सृजित किया गया है.
  10. एएसपी काशीपुर के लिए एक पद सृजित किया गया है.
  11. उप प्रधानाचार्य, पीटीसी नरेंद्रनगर के लिए एक पद सृजित किया गया है.
  12. एएसपी, यातायात निदेशालय के लिए एक पद सृजित किया गया है.
  13. पुलिस उपाधीक्षक यातायात/लाइन, साइबर सेल देहरादून के लिए एक पद सृजित किया गया है.
  14. पुलिस उपाधीक्षक यातायात/लाइन, साइबर सेल हरिद्वार के लिए एक पद सृजित किया गया है.

देहरादूनः उत्तराखंड में प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग के ढांचे को पुनर्गठित कर दिया गया है. इस संबंध में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश भी जारी कर दिया है. जारी किए गए आदेशानुसार वर्तमान में 145 पद सृजित थे, जिसमें से दो पद हटाते हुए 13 नए पदों का सृजन किया गया है. इस पर राज्यपाल ने भी सहमति जता दी है.

दरअसल, पुलिस सेवा संवर्ग के ढांचे को पुनर्गठित किए जाने को लेकर उत्तराखंड के पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक की ओर से शासन को 8 फरवरी 2022 को पत्र भेजा गया था. जिस पर विचार करने के बाद प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग के ढांचे को पुनर्गठित करने पर सहमति जता दी है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में हेड कांस्टेबलों के वेतन निर्धारण पर HC में सुनवाई, सरकार की विशेष अपील खारिज

इन नए पदों का किया गया सृजन-

  1. पुलिस महानिदेशक के सहायक के लिए एक पद सृजित किया गया है.
  2. सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी के लिए एक पद सृजित किया गया है.
  3. सहायक पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण पीएचक्यू के लिए एक पद सृजित किया गया है.
  4. अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ देहरादून के लिए एक पद सृजित किया गया है.
  5. अपर पुलिस अधीक्षक, सतर्कता सेक्टर नैनीताल के लिए एक पद सृजित किया गया है.
  6. अपर पुलिस अधीक्षक, सतर्कता सेक्टर देहरादून के लिए एक पद सृजित किया गया है.
  7. एएसपी, यातायात देहरादून के लिए एक पद सृजित किया गया है.
  8. एएसपी, यातायात, अपराध हरिद्वार के लिए एक पद सृजित किया गया है.
  9. एएसपी हल्द्वानी के लिए एक पद सृजित किया गया है.
  10. एएसपी काशीपुर के लिए एक पद सृजित किया गया है.
  11. उप प्रधानाचार्य, पीटीसी नरेंद्रनगर के लिए एक पद सृजित किया गया है.
  12. एएसपी, यातायात निदेशालय के लिए एक पद सृजित किया गया है.
  13. पुलिस उपाधीक्षक यातायात/लाइन, साइबर सेल देहरादून के लिए एक पद सृजित किया गया है.
  14. पुलिस उपाधीक्षक यातायात/लाइन, साइबर सेल हरिद्वार के लिए एक पद सृजित किया गया है.
Last Updated : Sep 20, 2023, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.