देहरादून: जहां देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर काफी विरोध चल रहा है. वहीं, अब उत्तराखंड में विरोध के सुर ठंडे पड़ने लगे है. बीतें कुछ दिनों से हल्द्वानी में सीएए का विरोध प्रदर्शन चल रहा था. जो प्रदर्शनकारीयों द्वारा शुक्रवार को राष्ट्रगान गाकर खत्म कर दिया गया. जिस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुशी जाहिर करते हुए प्रदर्शनकारियों को बधाई दी है.
मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश के लिए शांति और कानून व्यवस्था पहली प्राथमिकता है. जिसकी शुरुआत हल्द्वानी के लोगों ने की है. यहां लोगों द्वारा राष्ट्रगान गाकर सीएए पर चल रहे धरने को खत्म करने पर सभी बधाई के पात्र है. वहीं, उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान बातचीत में है. कई दिनों से दिल्ली में बैठे हुए लोगों की समस्या का समाधान भी बातचीत से ही निकलेगा.
ये भी पढ़े: देहरादून: गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, सघन चेकिंग अभियान जारी
गौरतलब है कि बीते काफी लंबे समय से हल्द्वानी में सीएए के विरोध में धरना प्रदर्शन चल रहा था. जो शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे लोगों ने राष्ट्रगान गाकर धरना खत्म कर दिया.