मसूरीः देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने दो मई से होने वाली प्रदेश स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल निदेशक शहरी विकास एवं सचिव सुमन कुमार के साथ चली वार्ता के बाद स्थगित कर दी है.
देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के मसूरी नगर अध्यक्ष कृष्णा गोदियाल ने बताया कि वार्ता के दौरान सचिव ने मांगों को दो महीने में पूरा करने का भरोसा दिया है. जिस पर प्रदेश संगठन ने हड़ताल स्थगित कर दी है. हालांकि संघ ने चेतावनी दी है कि अगर दो महीने में मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: जेल कर्मचारियों के शादी समारोह में शामिल होने पर लगा प्रतिबंध
उन्होंने बताया कि पांच घंटे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता की गई थी. आंदोलन स्थगित होने पर नगर उपाध्यक्ष रजत अग्रवाल, नगर महासचिव अनिल सिंह, सह सचिव सचिन गुहेर, कोषाध्यक्ष अरविंद सोनकर सहित समस्त कार्यकारणी ने खुशी जाहिर की है. वहीं संगठन ने सभी सहयोग देने वालों का आभार व्यक्त किया है.