देहरादून: राज्य में लगातार कृषि उद्यान विभाग के अधिकारियों के खिलाफ शिकायतें सामने आ रही हैं. इन लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ पहले भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सख्त आदेश दे चुके थे. गुरुवार को कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने अधिकारियों की बैठक के दौरान खराब प्रदर्शन कर रहे अधिकारियों की सूची जल्द तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं.
अधिकारियों की बैठक के दौरान कृषि मंत्री ने निदेशकों को लापरवाह अधिकारियों की सूची तैयार करने के आदेश दिए. कृषि उद्यान विभाग के लापरवाह अधिकारियों की शिकायतें काफी लंबे समय से आ रही हैं. आकलन के बाद दस्तावेजों में खराब प्रदर्शन दे रहे अधिकारियों के खिलाफ सूची तैयार की जाएगी.
सुबोध उनियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पहले भी अनिवार्य सेवानिवृत्ति का आदेश जारी किया था. अब इस तरह के अधिकारियों को चिह्नित कर सख्त संदेश दिया जा सकेगा. इसी के मद्देनजर निदेशकों को आदेश जारी कर शासन को जल्द रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.