ETV Bharat / state

आवारा पशु बन रहे मुसीबत, रेलवे प्लेफॉर्म पर जमाया डेरा, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान - Stray animals

Rishikesh Old Railway Station ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर आवारा पशुओं ने कब्जा जमाया हुआ है. जो आए दिन हादसों को दावत दे रहा है. साथ ही प्लेटफार्म पर आवारा पशुओं का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 26, 2023, 6:57 AM IST

Updated : Aug 26, 2023, 8:13 AM IST

आवारा पशु बन रहे मुसीबत

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश के पुराना रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म निराश्रित पशुओं का आशियाना बनता नजर आ रहा है. दर्जनों की संख्या में मवेशी प्लेटफार्म पर डेरा जमाए रहते हैं, जिससे स्टेशन पर ट्रेन हादसे के खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता है. स्टेशन की सुरक्षा में तैनात जीआरपी और आरपीएफ के साथ रेलवे कर्मचारी लापरवाह बने हुए हैं. शायद उन्हें किसी दुर्घटना का इंतजार है.

ट्रेनों के आवागमन के लिए योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन जरूर बन गया है. लेकिन शहर में पुराने रेलवे स्टेशन पर अभी भी ट्रेनों का आवागमन जारी है. प्लेटफार्म पर हर रोज दर्जनों की संख्या में निराश्रित पशु पहुंच रहे हैं. उनका जमावड़ा दिन से लेकर रात तक स्टेशन प्लेटफार्म पर ही लगा नजर आ रहा है. बावजूद, जिम्मेदारी सुरक्षा कर्मचारी अनदेखी में लगे हैं. लापरवाही से स्टेशन पर ट्रेन के आने-जाने के दौरान दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है. प्लेटफार्म पर निराश्रित पशुओं के जमघट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें रेलवे प्रशासन को लेकर कई तरह की टिप्पणियां भी की जा रही हैं.
पढ़ें-योग नगरी में तैयार हुआ सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन, आप भी हो जाएंगे कायल

रेलवे कर्मचारियों के बचाव में डीआरएम: रेलवे मुरादाबाद मंडल के डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि प्राथमिक तौर पर निराश्रित पशुओं की जिम्मेदारी भी जिला प्रशासन की ही है. रेलवे स्टेशन पर पशुओं को आने से रोका जा सकता है, लेकिन वह बार-बार आएंगे, तो इस बाबत प्रशासन को पत्र लिखा जा रहा है. जिससे निराश्रित पशुओं की स्टेशन पर रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकें.

आवारा पशु बन रहे मुसीबत

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश के पुराना रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म निराश्रित पशुओं का आशियाना बनता नजर आ रहा है. दर्जनों की संख्या में मवेशी प्लेटफार्म पर डेरा जमाए रहते हैं, जिससे स्टेशन पर ट्रेन हादसे के खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता है. स्टेशन की सुरक्षा में तैनात जीआरपी और आरपीएफ के साथ रेलवे कर्मचारी लापरवाह बने हुए हैं. शायद उन्हें किसी दुर्घटना का इंतजार है.

ट्रेनों के आवागमन के लिए योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन जरूर बन गया है. लेकिन शहर में पुराने रेलवे स्टेशन पर अभी भी ट्रेनों का आवागमन जारी है. प्लेटफार्म पर हर रोज दर्जनों की संख्या में निराश्रित पशु पहुंच रहे हैं. उनका जमावड़ा दिन से लेकर रात तक स्टेशन प्लेटफार्म पर ही लगा नजर आ रहा है. बावजूद, जिम्मेदारी सुरक्षा कर्मचारी अनदेखी में लगे हैं. लापरवाही से स्टेशन पर ट्रेन के आने-जाने के दौरान दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है. प्लेटफार्म पर निराश्रित पशुओं के जमघट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें रेलवे प्रशासन को लेकर कई तरह की टिप्पणियां भी की जा रही हैं.
पढ़ें-योग नगरी में तैयार हुआ सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन, आप भी हो जाएंगे कायल

रेलवे कर्मचारियों के बचाव में डीआरएम: रेलवे मुरादाबाद मंडल के डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि प्राथमिक तौर पर निराश्रित पशुओं की जिम्मेदारी भी जिला प्रशासन की ही है. रेलवे स्टेशन पर पशुओं को आने से रोका जा सकता है, लेकिन वह बार-बार आएंगे, तो इस बाबत प्रशासन को पत्र लिखा जा रहा है. जिससे निराश्रित पशुओं की स्टेशन पर रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकें.

Last Updated : Aug 26, 2023, 8:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.