ETV Bharat / state

इस मंदिर में 108 बार परिक्रमा करने से मिलता है चारधाम यात्रा का फल, अक्षय तृतीया पर होते हैं भगवान के दर्शन - ऋषिकेश न्यूज

अक्षय तृतीया के मौके पर भरत मदिंर में भगवान हृषिकेश के चरण के दर्शन, परिक्रमा और पूर्जा-अर्चना के बाद गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे. चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव में होने के कारण इस मंदिर में भी भक्तों का हुजूम उमड़ता है. माना जाता है कि यहां पर 108 बार परिक्रमा करने पर विशेष फल मिलता है.

हृषिकेश मंदिर
author img

By

Published : May 5, 2019, 10:13 PM IST

Updated : May 6, 2019, 9:40 AM IST

ऋषिकेशः तीर्थनगरी में स्थित भगवान हृषिकेश के भरत मदिंर का चारों धामों के कपाट खुलने को लेकर प्राचीन काल से ही गहरा नाता रहा है. अक्षय तृतीया के मौके पर भरत मदिंर में भगवान हृषिकेश के चरण के दर्शन, परिक्रमा और पूर्जा-अर्चना के बाद गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे. चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव में होने के कारण इस मंदिर में भी भक्तों का हुजूम उमड़ता है. माना जाता है कि यहां पर 108 बार परिक्रमा करने पर विशेष फल मिलता है.

जानकारी देते मंदिर के पुजारी धर्मानंद.


बता दें कि अक्षय तृतीया के मौके पर पहले भरत मंदिर के कपाट खुलते हैं. फिर गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खोले जाते हैं. इस दिन भरत मंदिर (हृषिकेश मंदिर) में भी भक्तों का तांता लग जाता है. साल भर खुले रहने वाले भरत मंदिर में सिर्फ अक्षय तृतीया के दिन ही भगवान के चरण विग्रह के दर्शन होते हैं. स्कंदपुराण के केदारखंड में भी भरत मंदिर का वर्णन मिलता है. साथ ही भगवान हृषिकेश के भरत मदिंर को सतयुग का मदिंर माना जाता है.


क्या है भरत मंदिर का इतिहासः
गंगा के तट पर बने भगवान भरत के मंदिर के बारे में पुराणों से काफी वर्णन मिलता है. वराह पुराण के अनुसार ऋषि भारद्वाज के काल में ही रैभ्य नाम के मुनि हुए. वो भारद्वाज ऋषि के मित्र थे. उन्होंने इसी ऋषिकेश तीर्थ में घोर तप से भगवान नारायण को प्रसन्न किया था. जिसके बाद भगवान विष्णु ने आम के पेड़ पर बैठ कर मुनि रैभ्य को दर्शन दिया था. माना जाता है कि भगवान विष्णु के भार से आम का वृक्ष झुककर कुबड़ा हो गया था. इसी कारण ऋषिकेश का एक नाम कुब्जाम्रक भी पड़ा. स्कन्द पुराण के मुताबिक भगवान विष्णु ने मुनि रैभ्य को यह भी वरदान दिया था कि वो कुब्जाम्रक तीर्थ में लक्ष्मी समेत निवास करेंगे. भगवान विष्णु ने कहा था कि समस्त इंद्रियों (हृषीक) जीत कर मेरे (ईश के) दर्शन कर लिए हैं. इसीलिए यह स्थान अब हृषीकेश के नाम से जाना जायेगा.


कुब्जाम्रके महातीर्थ वसामि रमयासह,
हृषीकाणि पुराजित्वा दर्श ! संप्रार्थितस्त्वया.
यद्वाहं तु हृषीकशों भवाम्यत्र समाश्रित:
ततोस्या परकं नाम हृषीकेशाश्रित स्थलम्.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी पुलिस ने चारधाम यात्रा को लेकर तैयार किया ट्रैफिक प्लान, देखें क्या है खास


स्कंद पुराण के अनुसार भगवान विष्णु महामुनि नारद को ऋषिकेश की महत्ता बताते हुए कहते है कि-
कृते वराहरूपेण त्रेयायाम् कृतवीयर्यजम्
द्वापर वामनं देवं कलौ भरतमेव च
नमस्यंति महाभाग भवेयुर्मुक्ति भागिन

मान्यताओं के मुताबिक सतयुग में वराह, त्रेता में कृतवीर्य, द्वापर में वामन और कलयुग में जो भरत के नाम से उनकी पूजा-अर्चना करेगा उसे नित्य मुक्ति की प्राप्त होती है.


माना जाता है कि ऋषिकेश तीर्थ का महत्व शहर के बीचों-बीच स्थित भरत मंदिर से है. लोग इसे दशरथ पुत्र और श्री राम के छोटे भाई भरत का मंदिर मानते हैं, लेकिन यह विष्णु भगवान का मंदिर है. दरअसल इस मंदिर में भगवान श्री राम के छोटे भाई भरत ने पूजा-अर्चना की थी. तभी से इस मंदिर को भरत मंदिर के नाम से जाना जाता है.


वहीं, मंदिर के पुजारी धर्मानंद बताते हैं कि भरत मंदिर के अंदर काली शालिग्राम की शिला की पांच फीट ऊंची हृषीकेश नारायण की चतुर्भुजी प्रतिमा है. वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया में भरत महाराज की 108 परिक्रमा करने वाले व्यक्ति को चारधाम यात्रा के दर्शनों के लाभ की प्राप्त होती है. उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन मंदिर में विशेष तरह की तैयारियां भी की जाती हैं. यहां पहुंचने वाले हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के लिए सत्तू के भोग की व्यवस्था की जाती है. साथ ही सत्तू का प्रसाद भी लोगों को दिया जाता है.

ऋषिकेशः तीर्थनगरी में स्थित भगवान हृषिकेश के भरत मदिंर का चारों धामों के कपाट खुलने को लेकर प्राचीन काल से ही गहरा नाता रहा है. अक्षय तृतीया के मौके पर भरत मदिंर में भगवान हृषिकेश के चरण के दर्शन, परिक्रमा और पूर्जा-अर्चना के बाद गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे. चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव में होने के कारण इस मंदिर में भी भक्तों का हुजूम उमड़ता है. माना जाता है कि यहां पर 108 बार परिक्रमा करने पर विशेष फल मिलता है.

जानकारी देते मंदिर के पुजारी धर्मानंद.


बता दें कि अक्षय तृतीया के मौके पर पहले भरत मंदिर के कपाट खुलते हैं. फिर गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खोले जाते हैं. इस दिन भरत मंदिर (हृषिकेश मंदिर) में भी भक्तों का तांता लग जाता है. साल भर खुले रहने वाले भरत मंदिर में सिर्फ अक्षय तृतीया के दिन ही भगवान के चरण विग्रह के दर्शन होते हैं. स्कंदपुराण के केदारखंड में भी भरत मंदिर का वर्णन मिलता है. साथ ही भगवान हृषिकेश के भरत मदिंर को सतयुग का मदिंर माना जाता है.


क्या है भरत मंदिर का इतिहासः
गंगा के तट पर बने भगवान भरत के मंदिर के बारे में पुराणों से काफी वर्णन मिलता है. वराह पुराण के अनुसार ऋषि भारद्वाज के काल में ही रैभ्य नाम के मुनि हुए. वो भारद्वाज ऋषि के मित्र थे. उन्होंने इसी ऋषिकेश तीर्थ में घोर तप से भगवान नारायण को प्रसन्न किया था. जिसके बाद भगवान विष्णु ने आम के पेड़ पर बैठ कर मुनि रैभ्य को दर्शन दिया था. माना जाता है कि भगवान विष्णु के भार से आम का वृक्ष झुककर कुबड़ा हो गया था. इसी कारण ऋषिकेश का एक नाम कुब्जाम्रक भी पड़ा. स्कन्द पुराण के मुताबिक भगवान विष्णु ने मुनि रैभ्य को यह भी वरदान दिया था कि वो कुब्जाम्रक तीर्थ में लक्ष्मी समेत निवास करेंगे. भगवान विष्णु ने कहा था कि समस्त इंद्रियों (हृषीक) जीत कर मेरे (ईश के) दर्शन कर लिए हैं. इसीलिए यह स्थान अब हृषीकेश के नाम से जाना जायेगा.


कुब्जाम्रके महातीर्थ वसामि रमयासह,
हृषीकाणि पुराजित्वा दर्श ! संप्रार्थितस्त्वया.
यद्वाहं तु हृषीकशों भवाम्यत्र समाश्रित:
ततोस्या परकं नाम हृषीकेशाश्रित स्थलम्.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी पुलिस ने चारधाम यात्रा को लेकर तैयार किया ट्रैफिक प्लान, देखें क्या है खास


स्कंद पुराण के अनुसार भगवान विष्णु महामुनि नारद को ऋषिकेश की महत्ता बताते हुए कहते है कि-
कृते वराहरूपेण त्रेयायाम् कृतवीयर्यजम्
द्वापर वामनं देवं कलौ भरतमेव च
नमस्यंति महाभाग भवेयुर्मुक्ति भागिन

मान्यताओं के मुताबिक सतयुग में वराह, त्रेता में कृतवीर्य, द्वापर में वामन और कलयुग में जो भरत के नाम से उनकी पूजा-अर्चना करेगा उसे नित्य मुक्ति की प्राप्त होती है.


माना जाता है कि ऋषिकेश तीर्थ का महत्व शहर के बीचों-बीच स्थित भरत मंदिर से है. लोग इसे दशरथ पुत्र और श्री राम के छोटे भाई भरत का मंदिर मानते हैं, लेकिन यह विष्णु भगवान का मंदिर है. दरअसल इस मंदिर में भगवान श्री राम के छोटे भाई भरत ने पूजा-अर्चना की थी. तभी से इस मंदिर को भरत मंदिर के नाम से जाना जाता है.


वहीं, मंदिर के पुजारी धर्मानंद बताते हैं कि भरत मंदिर के अंदर काली शालिग्राम की शिला की पांच फीट ऊंची हृषीकेश नारायण की चतुर्भुजी प्रतिमा है. वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया में भरत महाराज की 108 परिक्रमा करने वाले व्यक्ति को चारधाम यात्रा के दर्शनों के लाभ की प्राप्त होती है. उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन मंदिर में विशेष तरह की तैयारियां भी की जाती हैं. यहां पहुंचने वाले हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के लिए सत्तू के भोग की व्यवस्था की जाती है. साथ ही सत्तू का प्रसाद भी लोगों को दिया जाता है.

Intro:ऋषिकेश--चारधाम यात्रा के प्रवेशद्वार ऋषिकेश में स्थित भगवान हृषिकेश के भरत मदिंर का चारों धामों के कपाट खुलने से प्राचीन काल से ही गहरा नाता रहा है, अक्षय तृतीया के मौके पर भरत मदिंर में भगवान हृषिकेश के चरण के दर्शन व 108 परिक्रमा और पूर्जा अर्चना के बाद ही गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे, भगवान हृषिकेश के भरत मदिंर को सतयुग का मदिंर माना जाता है, स्कन्दपुराण के केदारखण्ड़ में भी भरत मंदिर का वर्णन है 108 परिक्रमा का बड़ा महत्व माना जाता है,





Body:वी/ओ--अक्षय तृतीया के मौके पर पहले भरत मंदिर के कपाट खुलते हैं फिर गंगोत्री यमुनोत्री के कपाट खोले जाते हैं,इस दिन चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव ऋषिकेश में स्तिथ भरत मंदिर (हृषिकेश मंदिर)में भी भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ता है। साल भर खुले रहने वाले भरत मंदिर में सिर्फ अक्षय तृतीया के दिन ही भगवान के चरण विग्रह के दर्शन होते हैं।


क्या है भरत मंदिर का इतिहास--


गंगा के तट पर बना भगवान भरत के मंदिर के बारे में पुराणों से वर्णन मिलता है। वराह पुराण के अनुसार ऋषि भारद्वाज के काल में ही रैभ्य नाम के मुनि हुए वह भारद्वाज ऋषि के मित्र थे उन्होंने इसी ऋषिकेश तीर्थ में घोर तप से भगवान नारायण को  प्रसन्न किया।जिसके बाद भगवान विष्णु ने आम के पेड पर बैठ कर मुनि रैभ्य को दर्शन दिये। भगवान विष्णु के भार से आम का वृक्ष झुककर कुबडा हो गया इसी कारण ऋषिकेश का एक नाम कुब्जाम्रक भी पडा ।स्कन्द पुराण के अनुसार भगवान विष्णु ने मुनि रैभ्य को यह वरदान दिया कि मै कुब्जाम्रक र्तीथ में लक्ष्मी सहित सदैव निवास करूंगा । क्योंकि तुमने अपनी समस्त इन्द्रियों (हृषीक)  जीत कर मेरे (ईश के) दर्शन कर लिए है,अत: यह स्थान अब हृषीकेश के नाम से जाना जायेगा ।


कुब्जाम्रके महातीर्थ वसामि रमयासह,


हृषीकाणि पुराजित्वा दर्श ! संप्रार्थितस्त्वया ।


यद्वाहं तु हृषीकशों भवाम्यत्र समाश्रित:


ततोस्या परकं नाम हृषीकेशाश्रित  स्थलम्।।


स्कंद पुराण के अनुसार भगवान विष्णु महामुनि नारद को ऋषिकेश की महत्ता बताते हुए कहते है कि –


कृते वराहरूपेण त्रेयायाम् कृतवीयर्यजम्


द्वापर वामनं देवं कलौ भरतमेव च


नमस्यंति महाभाग भवेयुर्मुक्ति भागिन


सतयुग में वराह,त्रेता में कृतवीर्य,द्वापर में वामन और कलयुग में जो भरत के नाम से  मेरी पूजा अर्चना करेगा उसे नित्य मुक्ति प्राप्त होगी


ऋषिकेश तीर्थ का महत्व शहर के बीचों बीच स्थित भरत मंदिर से है। आम लोग  इसे दाशरथ पुत्र और श्री राम के छोटे भाई  भरत का मंदिर समझते हैं। लेकिन यह विष्णु भगवान का मंदिर है। दरअसल इस मंदिर का नाम भरत मंदिर इसलिए पड़ा क्योंकि भगवान श्री राम के छोटे भाई भरत ने इस मंदिर में आकर पूजा अर्चना की थी तभी से इस मंदिर को भरत मंदिर के नाम से जाना जाता है।


Conclusion:वी/ओ-- मंदिर के पुजारी धर्मानंद बताते हैं कि भरत मंदिर के अंदर काली शालिग्राम की शिला की पांच फूट ऊची हृषीकेश नारायण की चतुर्भुजी प्रतिमा है, वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीय में भरत महराज की 108 परिक्रमा करने वाले व्यक्ति को चारधाम यात्रा के दर्शनों के लाभ की प्राप्त होते है, उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन मंदिर में विशेष तरह की तैयारियां भी की जाती हैं यहां पहुंचने वाले हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के लिए सत्तू के भोग की व्यवस्था की जाती है साथ ही सत्तू का प्रसाद भी लोगों को दिया जाता है।

वन टू वन--धर्मानन्द(पुजारी)
Last Updated : May 6, 2019, 9:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.