देहरादून: भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में बनने वाले भव्य-दिव्य श्रीराम मंदिर के लिए 15 जनवरी 2021 से एक महा-अभियान का शंखनाद हो चुका है. इसी के तहत रविवार को अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद और उत्तराखंड चैप्टर की ओर से चारों धामों की शिलायें और मिट्टी राम मंदिर निर्माण के लिए रवाना की गईं है.
भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चारों धामों की शिलायें और मिट्टी को रवाना किए जाने से पहले मंत्रोचार के बीच पूजा अर्चना की गई. इस कार्यक्रम से जुड़े सदस्यों ने बताया कि यह उनका सौभाग्य है कि बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की शिलायें राम मंदिर निर्माण के लिए भेजी जा रही हैं. इस मौके पर आचार्य अनुसूया प्रसाद उनियाल का कहना है कि यह शिलायें अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद के साथ ही उत्तराखंड चैप्टर की ओर से रवाना की गई हैं.
पढ़ें- देहरादून: पुलिस लाइन में लगाई गई सेनेटरी पैड मशीन, अलकनंदा अशोक ने किया शुभारंभ
इससे पूर्व अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद और उत्तराखंड चैप्टर के सदस्यों ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे.