ETV Bharat / state

प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर हुई डकैती में इस्तेमाल हुई चोरी की स्कूटी, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 21, 2022, 3:48 PM IST

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर हुई डकैती (Robbery house of Premchand Agarwal brother) में जो स्कूटी बरामद हुई वो चोरी की निकली. मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी महबूब को गिरफ्तार कर लिया है. ये स्कूटी उसी से बरामद हुई है. महबूब ने स्कूटी को चुराने के बाद उसका कलर बदल दिया था.

Etv Bharat
प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर हुई डकैती में इस्तेमाल हुई चोरी की स्कूटी

डोईवाला: 15 अक्टूबर को डोईवाला के व्यापारी शीशपाल अग्रवाल (Doiwala businessman Sheeshpal Aggarwal) के घर 6 बदमाशों ने हथियारों के बल पर डकैती को अंजाम दिया था. डकैतों ने इस घटना में जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया, वो स्कूटी चोरी की निकली. घटना के मुख्य आरोपी महबूब ने भानियावाला से स्कूटी चुराकर उसका रंग बदलवा लिया था. महबूब पर स्कूटी चोरी कर रंग बदलवाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

भानियावाला निवासी भुवन लाल शाह ने पुलिस को बताया कुछ दिन पहले उनकी एक्टिवा घर के बाहर खड़ी थी, लेकिन शाम को घर वापस आने पर उनकी स्कूटी गायब थी. 15 अक्टूबर को डकैती के बाद जो गाड़ियां पुलिस को मिली, उसमें एक स्कूटी भी बरामद हुई. जब इसकी सूचना भानियावाला निवासी भुवन लाल शाह को मिली तो वह डोईवाला कोतवाली में स्कूटी देखने पहुंचे. गाड़ी का चेसिस इंजन नंबर भी देखा तो वही निकला. आरोपी महबूब ने स्कूटी के सिल्वर कलर को सफेद कर दिया था.

पढे़ं- पढ़ें-'अपराधियों की ऐशगाह बनी देवभूमि, DGP को हटाकर योग्य अधिकारी लाए सरकार'

डोईवाला कोतवाल राजेश शाह ने बताया डकैती के बाद कुड़कावाला निवासी और डकैती का मास्टरमाइंड महबूब ने स्कूटी चुराने के बाद उसका सिल्वर कलर से सफेद रंग कर दिया. डकैती के बाद एक स्कूटी भी महबूब से मिली थी. कोतवाल राजेश शाह ने बताया आरोपी महबूब पर डकैती से संबंधित मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जा चुका है. अब स्कूटी चोरी का मुकदमा भी दर्ज किया गया है.

पढे़ं- मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर हुई डकैती का खुलासा, चार बदमाश गिरफ्तार, 5 लाख कैश बरामद

बता दें 15 अक्टूबर को डोईवाला के व्यापारी शीशपाल अग्रवाल के घर 6 बदमाशों ने हथियारों के बल पर डकैती को अंजाम दिया था. डकैत करोड़ों की डकैती कर फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने तीन दिन के भीतर 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से 5 लाख रुपये भी बरामद किए थे. पुलिस ने शुक्रवार को एक ओर खुलासा किया. जिसमें उन्होंने बताया आरोपियों ने डकैती में जो वाहन प्रयोग किये थे उसमें एक स्कूटी महबूब से मिली. जिसको चुराने के बाद आरोपी ने उसका रंग बदल दिया था.

डोईवाला: 15 अक्टूबर को डोईवाला के व्यापारी शीशपाल अग्रवाल (Doiwala businessman Sheeshpal Aggarwal) के घर 6 बदमाशों ने हथियारों के बल पर डकैती को अंजाम दिया था. डकैतों ने इस घटना में जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया, वो स्कूटी चोरी की निकली. घटना के मुख्य आरोपी महबूब ने भानियावाला से स्कूटी चुराकर उसका रंग बदलवा लिया था. महबूब पर स्कूटी चोरी कर रंग बदलवाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

भानियावाला निवासी भुवन लाल शाह ने पुलिस को बताया कुछ दिन पहले उनकी एक्टिवा घर के बाहर खड़ी थी, लेकिन शाम को घर वापस आने पर उनकी स्कूटी गायब थी. 15 अक्टूबर को डकैती के बाद जो गाड़ियां पुलिस को मिली, उसमें एक स्कूटी भी बरामद हुई. जब इसकी सूचना भानियावाला निवासी भुवन लाल शाह को मिली तो वह डोईवाला कोतवाली में स्कूटी देखने पहुंचे. गाड़ी का चेसिस इंजन नंबर भी देखा तो वही निकला. आरोपी महबूब ने स्कूटी के सिल्वर कलर को सफेद कर दिया था.

पढे़ं- पढ़ें-'अपराधियों की ऐशगाह बनी देवभूमि, DGP को हटाकर योग्य अधिकारी लाए सरकार'

डोईवाला कोतवाल राजेश शाह ने बताया डकैती के बाद कुड़कावाला निवासी और डकैती का मास्टरमाइंड महबूब ने स्कूटी चुराने के बाद उसका सिल्वर कलर से सफेद रंग कर दिया. डकैती के बाद एक स्कूटी भी महबूब से मिली थी. कोतवाल राजेश शाह ने बताया आरोपी महबूब पर डकैती से संबंधित मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जा चुका है. अब स्कूटी चोरी का मुकदमा भी दर्ज किया गया है.

पढे़ं- मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर हुई डकैती का खुलासा, चार बदमाश गिरफ्तार, 5 लाख कैश बरामद

बता दें 15 अक्टूबर को डोईवाला के व्यापारी शीशपाल अग्रवाल के घर 6 बदमाशों ने हथियारों के बल पर डकैती को अंजाम दिया था. डकैत करोड़ों की डकैती कर फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने तीन दिन के भीतर 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से 5 लाख रुपये भी बरामद किए थे. पुलिस ने शुक्रवार को एक ओर खुलासा किया. जिसमें उन्होंने बताया आरोपियों ने डकैती में जो वाहन प्रयोग किये थे उसमें एक स्कूटी महबूब से मिली. जिसको चुराने के बाद आरोपी ने उसका रंग बदल दिया था.

For All Latest Updates

TAGGED:

dketi
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.