देहरादून: उत्तराखंड में त्यौहारी सीजन (festive season in uttarakhand) के दौरान स्वास्थ्य विभाग को लेकर एक चिंताजनक खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में अति आवश्यक दवाओं का स्टॉक बेहद कम (medicines shortage in government hospital) हो गया है. हालांकि इसको लेकर जानकारी सामने आने के बाद स्वास्थ्य सचिव ने फौरन दवाओं की खरीद के निर्देश दिए हैं.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के अंतर्गत सरकारी अस्पतालों में दवाइयों की कमी यूं तो कोई नई बात नहीं है. अक्सर प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल माने जाने वाले दून अस्पताल में भी दवाइयों की कमी की बात सामने आती रही है. लेकिन इस बार राज्य के सरकारी अस्पतालों में अति आवश्यक दवाइयों की भी कमी हो गई है. स्थिति यह रही कि सरकारी अस्पतालों में अति आवश्यक दवाइयों का स्टॉक केवल 5 दिनों का ही बचा हुआ है. खबर सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि तमाम सरकारी अस्पतालों में पहले ही सभी दवाइयां नहीं मिलने को लेकर मरीजों की समस्या बेहद ज्यादा रहती है.
इस वजह से मरीजों को सरकारी अस्पताल में सस्ती इलाज व्यवस्था के दावे के बावजूद बाजार से महंगी दवाइयां खरीदनी पड़ती हैं. लेकिन अब अति आवश्यक दवाइयों की कमी नई परेशानी बन गई है. इस मामले पर प्रभारी सचिव स्वास्थ्य (Uttarakhand incharge secretary health) आर राजेश कुमार ने बताया कि प्रदेश में अति आवश्यक दवाइयों का स्टॉक केवल 5 दिनों का ही बचा है. जिसके लिए उनकी तरफ से जल्द से जल्द दवाइयां खरीद शुरू करने के निर्देश दिए गए थे. इसके बाद इस प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है.