देहरादून: आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर दिया. आम बजट 2020-21 पेश होने के दौरान शेयर मार्केट में भारी गिरावट आई है. इसी को लेकर आर्थिक मामलों के जानकर राजेंद्र बिष्ट ने बताया कि अभी शेयर बाजार में और गिरावट दर्ज की जाएगी.
एक तरफ जहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट 2020 संसद में प्रस्तुत कर रही थीं. वहीं, दूसरी ओर शेयर बाजार औंधे मुंह गिरता जा रहा था. साल 2009 के बाद शेयर बाजार में ये सबसे बड़ी गिरावट है. शेयर मार्केट 1000 अंक नीचे आ चुका है, वहीं आर्थिक मामलों के जानकारों का कहना है कि शेयर बाजार में अभी और गिरावट आएगी.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के आरोपों का लालकुआं दुग्ध संघ के अध्यक्ष ने दिया जवाब
देहरादून में कई बड़ी फॉर्म में सेवाएं देने वाले आर्थिक मामलों के जानकार राजेंद्र बिष्ट ने बताया कि शेयर बाजार में देश में होने वाली हर एक गतिविधि का असर देखने को मिलता है. शेयर मार्केट के गिरने से लोगों में निराशा आई है.