ETV Bharat / state

डकैती के फरार आरोपी को एसटीएफ ने किया उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार - stf arrests dacoity accused news

एसटीएफ ने ढाई हजार रुपये के इनामी डकैती के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी हरिद्वार जनपद के कनखल क्षेत्र में की गई डकैती की वारदात में शामिल था.

haridwar dacoity accused arrested
फरार आरोपी गिरफ्तार.
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 1:58 PM IST

देहरादून: डीजीपी के निर्देश पर इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत एसटीएफ ने ढाई हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को इस्लाम नगर थाना भोजपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी हरिद्वार जनपद के कनखल क्षेत्र में की गई डकैती की वारदात में शामिल था.

एसटीएफ द्वारा आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा. एसटीएफ के अनुसार 15/16 सितंबर 2018 की रात में जनपद हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र के अंतर्गत रुद्र विहार कॉलोनी जमालपुर में कुछ अज्ञात बदमाशों ने विकास कुमार के घर में घुस कर विकास कुमार और उनके परिजनों के साथ मारपीट व हथियारों के बल पर उनको डरा धमका कर बंधक बनाकर घर में रखी सभी ज्वेलरी, नकदी और बैग में रखे कागजात लूटे थे.

यह भी पढ़ें-गैरसैंण में स्थापित होगी IRB, पुलिस के जवानों को मिलेगी इंसास रायफल

जांच के दौरान पाया गया कि डकैती में 8 बदमाश शामिल थे, जिसमें से तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. बाकी आरोपियों के फरार होने पर उनकी गिरफ्तारी के लिए जनपद हरिद्वार पुलिस ने ढाई हजार का पुरस्कार घोषित किया है.

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया की आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे थे, जिसके तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि किसी साथी के गिरफ्तार होने पर अन्य साथी सूचना पाते ही अपने डेरे एवं पुराने मोबाइल नंबर बदलते रहते हैं, जिससे कि वह पुलिस की गिरफ्त में ना आ सकें.

देहरादून: डीजीपी के निर्देश पर इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत एसटीएफ ने ढाई हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को इस्लाम नगर थाना भोजपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी हरिद्वार जनपद के कनखल क्षेत्र में की गई डकैती की वारदात में शामिल था.

एसटीएफ द्वारा आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा. एसटीएफ के अनुसार 15/16 सितंबर 2018 की रात में जनपद हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र के अंतर्गत रुद्र विहार कॉलोनी जमालपुर में कुछ अज्ञात बदमाशों ने विकास कुमार के घर में घुस कर विकास कुमार और उनके परिजनों के साथ मारपीट व हथियारों के बल पर उनको डरा धमका कर बंधक बनाकर घर में रखी सभी ज्वेलरी, नकदी और बैग में रखे कागजात लूटे थे.

यह भी पढ़ें-गैरसैंण में स्थापित होगी IRB, पुलिस के जवानों को मिलेगी इंसास रायफल

जांच के दौरान पाया गया कि डकैती में 8 बदमाश शामिल थे, जिसमें से तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. बाकी आरोपियों के फरार होने पर उनकी गिरफ्तारी के लिए जनपद हरिद्वार पुलिस ने ढाई हजार का पुरस्कार घोषित किया है.

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया की आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे थे, जिसके तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि किसी साथी के गिरफ्तार होने पर अन्य साथी सूचना पाते ही अपने डेरे एवं पुराने मोबाइल नंबर बदलते रहते हैं, जिससे कि वह पुलिस की गिरफ्त में ना आ सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.