ETV Bharat / state

STF ने फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, एक गिरफ्तार - fake call center member sohit sharma arrested

उत्तराखंड एसटीएफ ने देहरादून से चलने वाले अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर के सदस्य को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ को आरोपी सोहित शर्मा की काफी समय से तलाश थी. अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए एसटीएफ ने देहरादून के थाना बसंत विहार क्षेत्र के बल्लीवाला चौक से आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसे न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 9:36 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 9:44 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ (Uttarakhand STF) ने देहरादून में संचालित एक और अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश (International fake call center busted) करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ को काफी समय से इस फर्जी कॉल सेंटर की शिकायत (Fake call center complaint) मिल रही थी, लेकिन फर्जी कॉल सेंटर का सदस्य सोहित शर्मा फरार चल रहा था, जिसे एसटीएफ ने घेराबंदी कर थाना बसंत विहार क्षेत्र के बल्लीवाला चौक के पास से गिरफ्तार किया है. अभियुक्त को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया है.

एसटीएफ के अनुसार फर्जी कॉल सेंटर सदस्य अभियुक्त से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. जिसके संबंध में विवेचना की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त सोहित शर्मा (29 वर्ष) पुत्र गुण प्रकाश शर्मा, मूल रूप से उत्तरप्रदेश के ग्राम बाड़वान, जिला बिजनौर धामपुर का रहने वाला हैं. बता दें कि बीते माह उत्तराखंड एसटीएफ ने 2 अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया था, जिसमें 12 से अधिक आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा था.

ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के नाम से मांगे पैसे, जांच में जुटी पुलिस

देहरादून से संचालित फर्जी कॉल सेंटर (Fake call center operated from Dehradun) से ठग विदेशी नागरिकों को कंप्यूटर सर्विस और अन्य तरीकों का झांसा देकर फाइनेंशियल अपराध को अंजाम देते थे. इतना ही नहीं फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर में मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला कारोबार की भी संलिप्तता सामने आई है.

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ (Uttarakhand STF) ने देहरादून में संचालित एक और अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश (International fake call center busted) करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ को काफी समय से इस फर्जी कॉल सेंटर की शिकायत (Fake call center complaint) मिल रही थी, लेकिन फर्जी कॉल सेंटर का सदस्य सोहित शर्मा फरार चल रहा था, जिसे एसटीएफ ने घेराबंदी कर थाना बसंत विहार क्षेत्र के बल्लीवाला चौक के पास से गिरफ्तार किया है. अभियुक्त को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया है.

एसटीएफ के अनुसार फर्जी कॉल सेंटर सदस्य अभियुक्त से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. जिसके संबंध में विवेचना की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त सोहित शर्मा (29 वर्ष) पुत्र गुण प्रकाश शर्मा, मूल रूप से उत्तरप्रदेश के ग्राम बाड़वान, जिला बिजनौर धामपुर का रहने वाला हैं. बता दें कि बीते माह उत्तराखंड एसटीएफ ने 2 अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया था, जिसमें 12 से अधिक आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा था.

ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के नाम से मांगे पैसे, जांच में जुटी पुलिस

देहरादून से संचालित फर्जी कॉल सेंटर (Fake call center operated from Dehradun) से ठग विदेशी नागरिकों को कंप्यूटर सर्विस और अन्य तरीकों का झांसा देकर फाइनेंशियल अपराध को अंजाम देते थे. इतना ही नहीं फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर में मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला कारोबार की भी संलिप्तता सामने आई है.

Last Updated : Aug 24, 2022, 9:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.