देहरादून: उत्तराखंड चारधाम को लेकर पुलिस-प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है. चारधाम और यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. चारधाम यात्रा के लिए दो हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा एसडीआरएफ जवानों को भी तैनात किया गया है.
चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि सभी रूटों पर सीसीटीवी लगा दिए गए हैं. इसके अलावा उत्तराखंड पुलिस हर जानकारी को अपने सोशल मीडिया पेजों और उत्तराखंड पुलिस के एप पर अपडेट करेगी. यात्रा रूट पर किसी भी तरह का जाम न लगे, इसको लेकर भी रूट प्लान और पार्किंग की व्यवस्था की गई हैं.
पढ़ें- Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा के लिए सरकार कर रही जबरदस्त तैयारियां, विपक्ष ने लिया आड़े हाथ
-
We hope the Char Dham Yatra is safe, people don’t face inconvenience. We are not expecting any unfavourable weather conditions before June 15 which might lead to any natural calamity. Last time total footfall was around 40 lakhs, this year we are expecting more: Uttarakhand DGP pic.twitter.com/5GVUFIdGw3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">We hope the Char Dham Yatra is safe, people don’t face inconvenience. We are not expecting any unfavourable weather conditions before June 15 which might lead to any natural calamity. Last time total footfall was around 40 lakhs, this year we are expecting more: Uttarakhand DGP pic.twitter.com/5GVUFIdGw3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 28, 2023We hope the Char Dham Yatra is safe, people don’t face inconvenience. We are not expecting any unfavourable weather conditions before June 15 which might lead to any natural calamity. Last time total footfall was around 40 lakhs, this year we are expecting more: Uttarakhand DGP pic.twitter.com/5GVUFIdGw3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 28, 2023
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि 57 जगहों पर पर्यटक पुलिस केंद्र स्थापित किए गए हैं. यात्रियों की सुरक्षा के इंतजाम के लिए 2000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. वहीं आपदा स्थिति से निपटने के लिए भी 660 एसडीआरएफ कर्मियों के साथ लगभग 28 टीमें 53 स्थानों पर मौजूद रहेंगी.
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार 15 जून से पहले मौसम खराब होने की कोई आंशका नहीं है. पिछली बार करीब 40 लाख श्रद्धालुओं ने चारधाम में दर्शन किए थे. इसी बार उम्मीद का जा रही है कि ये आंकड़ा भी टूट जाएगा. इसीलिए पुलिस ने पूरी तैयारियां कर ली हैं.
पढ़ें- Joshimath Sinking: जोशीमठ को बचाने के लिए हो रहे अनोखे प्रयोग, देखेंगे तो सर चकराएगा !
बता दें कि उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर सबसे पहले गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे और इसके बाद 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. वहीं बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे.
रजिस्ट्रेशन अनिवार्य: चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को पिछले साल की तरह इस बार भी रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा. चारधाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है. कोई भी श्रद्धालु registrationtouristcare.uk.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकता है. इसके अलावा व्हाट्सएप 8394833833 से भी रजिस्ट्रेशन हो सकता है.