ETV Bharat / state

देवस्थानम बोर्ड: पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान, कहा- उत्तराखंड का भला करेगा ये बोर्ड - Dehradun Latest News

उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड को लेकर एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने मुखर होकर इसकी पैरवी की है. उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में देवस्थानम बोर्ड उत्तराखंड के लिए लाभकारी साबित होगा.

Trivendra rawat on devsthanam
पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 1:11 PM IST

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के कार्यकाल में लाए गए देवस्थानम बोर्ड को लेकर शुरू से ही पंडा पुरोहितों द्वारा विरोध किया जा रहा है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने एक बार फिर कहा है कि देवस्थानम बोर्ड उत्तराखंड के चारों धामों के लिए बेहद जरूरी है. त्रिवेंद्र रावत ने देश के अन्य सिद्ध पीठ और बड़े मठ-मंदिरों का उदाहरण दिया है. उन्होंने वहां की सालाना इनकम को साझा करते हुए उत्तराखंड के चारों धामों की सालाना इनकम से तुलना की है, जो कि बेहद कम है.

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का कहना है कि आज देश के सभी बड़े मठ -मंदिर और धाम इसी तरह के बोर्ड के होने से करोड़ों रुपये की सालाना इनकम कर रहे हैं. वह पैसा गरीबों के उत्थान में स्कूल कॉलेज निर्माण में लग रहा है, त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि आज यह बड़े मठ मंदिर वहां के आसपास के लोगों को जीवन यापन का दरिया बन चुके हैं, लेकिन उत्तराखंड में चारों धाम में इस तरह की व्यवस्था न होने से इसका इलाज प्रदेश को नहीं मिल पा रहा है.

पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान.

पढ़ें- देवस्थानम बोर्ड पर फिर सियासत गर्म, कांग्रेस ने कहा- अरबों की संपत्ति पर BJP की नजर

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने पूरे आत्मविश्वास से इस बात को कहा है कि देवस्थानम बोर्ड उत्तराखंड के आने वाले भविष्य के लिए जरूरी है और उत्तराखंड के भविष्य को उज्जवल करेगा. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व के हिंदू धर्म के अनुयायी हमारे चारों धाम में दान पुण्य देना चाहते हैं और उत्तराखंड के प्रति अपनी श्रद्धा रखते हैं. अगर इस पर एक अधिकृत बॉडी नहीं रखी गई, तो उसका लाभ नहीं मिल पाएगा.

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के कार्यकाल में लाए गए देवस्थानम बोर्ड को लेकर शुरू से ही पंडा पुरोहितों द्वारा विरोध किया जा रहा है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने एक बार फिर कहा है कि देवस्थानम बोर्ड उत्तराखंड के चारों धामों के लिए बेहद जरूरी है. त्रिवेंद्र रावत ने देश के अन्य सिद्ध पीठ और बड़े मठ-मंदिरों का उदाहरण दिया है. उन्होंने वहां की सालाना इनकम को साझा करते हुए उत्तराखंड के चारों धामों की सालाना इनकम से तुलना की है, जो कि बेहद कम है.

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का कहना है कि आज देश के सभी बड़े मठ -मंदिर और धाम इसी तरह के बोर्ड के होने से करोड़ों रुपये की सालाना इनकम कर रहे हैं. वह पैसा गरीबों के उत्थान में स्कूल कॉलेज निर्माण में लग रहा है, त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि आज यह बड़े मठ मंदिर वहां के आसपास के लोगों को जीवन यापन का दरिया बन चुके हैं, लेकिन उत्तराखंड में चारों धाम में इस तरह की व्यवस्था न होने से इसका इलाज प्रदेश को नहीं मिल पा रहा है.

पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान.

पढ़ें- देवस्थानम बोर्ड पर फिर सियासत गर्म, कांग्रेस ने कहा- अरबों की संपत्ति पर BJP की नजर

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने पूरे आत्मविश्वास से इस बात को कहा है कि देवस्थानम बोर्ड उत्तराखंड के आने वाले भविष्य के लिए जरूरी है और उत्तराखंड के भविष्य को उज्जवल करेगा. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व के हिंदू धर्म के अनुयायी हमारे चारों धाम में दान पुण्य देना चाहते हैं और उत्तराखंड के प्रति अपनी श्रद्धा रखते हैं. अगर इस पर एक अधिकृत बॉडी नहीं रखी गई, तो उसका लाभ नहीं मिल पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.