देहरादूनः राज्य कर विभाग में अपने कारनामों के लिए सुर्खियों में रहने वाले अनिल कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार पर तीस हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगा है. वहीं, मुख्यालय स्तर पर हुई जांच के बाद आयुक्त राज्य कर सौजन्य ने अनिल कुमार को निलंबित करने के आदेश दिए हैं.
बता दें कि 3 दिन पहले एक व्यापारी ने राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया था. जिसकी मुख्यालय स्तर पर जब जांच की गई तो पता चला कि अनिल कुमार ने करीब 20 हजार रुपये की रकम रिश्वत के तौर पर सीधे अपने खाते में ही ले ली थी. जबकि, बाकी 10 हजार की रकम व्यापारी का सामान ले जाने वाली गाड़ी के ड्राइवर से ली गई.
ये भी पढ़ेंः आबकारी आयुक्त ने अधिकारियों को लगाई फटकार, टारगेट पूरा करने का अल्टीमेटम
राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार की तैनाती देहरादून के आशारोड़ी चेकपोस्ट पर थी. यहीं पर एक व्यापारी का सामान ले जा रही गाड़ी को रोकने और फिर रिश्वत लेने का आरोप लगा है. मामले में मुख्यालय स्तर पर जांच के बाद आयुक्त राज्य कर सौजन्य ने अनिल कुमार को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं.
खास बात ये है कि अनिल कुमार के रिश्वत लेने के मामले में विजिलेंस भी जांच कर रही है. डिप्टी कमिश्नर कार्मिक यशपाल सिंह ने अनिल कुमार के निलंबन की पुष्टि की है. अनिल कुमार अक्सर विभाग में अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं.
ये भी पढ़ेंः देहरादून: पूर्व ब्लॉक प्रमुख निकला इनामी बदमाश, असलहे के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
यह पहला मौका नहीं है, जब उन्हें निलंबित किया गया हो. इससे पहले अनिल कुमार अल्मोड़ा तैनाती के दौरान जुलाई 2017 में करीब एक साल तक सस्पेंड थे. अनिल कुमार पर उत्तराखंड राज्य कर्मचारी नियमावली के उल्लंघन के तहत निलंबन की कार्रवाई की गई थी.
इसके अलावा अनिल कुमार के खिलाफ मारपीट करने जैसे आरोप भी लग चुके हैं. बताया जा रहा है कि विजिलेंस की जांच के दौरान अनिल कुमार के कुछ पुराने रिश्वत से जुड़े मामले भी जांच के दायरे में आ सकते हैं. ऐसा हुआ तो अनिल कुमार की आने वाले समय में मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ सकती हैं.