देहरादून: ये साल उत्तराखंड बीजेपी के लिए कई मायनों में अहम रहा है. उत्तराखंड में बीजेपी ने इस साल 26 लाख सदस्यों को अपने साथ जोड़ा है. जिसे पार्टी बड़ी उपलब्धि मानकर चल रही है. 2019 की उपलब्धियों और 2020 की चुनौतियों को लेकर उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
इस दौरान अजय भट्ट ने सबसे पहले प्रदेशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी. इसके बाद उन्होंने कहा कि 2019 उत्तराखंड बीजेपी के लिए कई उपलब्धियों से भरा रहा. इस साल उत्तराखंड बीजेपी ने 26 लाख सदस्यों को अपने साथ जोड़ा है. साथ ही इस साल बीजेपी ने लोकसभा, निकाय और पंचायत चुनाव में अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है, जो कि बीजेपी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
भट्ट ने कहा कि इस साल राष्ट्रीय स्तर पर भी बीजेपी ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जिसमें अनुच्छेद-370 और धारा 35A जैसे मुद्दे भी शामिल थे. इसके अलावा नागरिकता संशोधन कानून पर बड़ी संख्या में लोगों का समर्थन मिल रहा है. यह भी बीजेपी के लिए बड़ी उपलब्धि है.
पढ़ें- कोहरे के आगोश और शीत की चुभन से कंपकंपाई देवभूमि
भट्ट ने कहा कि इस साल बीजेपी के एक बड़ा नुकसान भी हुआ है. पार्टी के प्रकाश पंत के रूप में अपना एक बड़ा नेता खोया है. इस दौरान भट्ट ने पूर्व मंत्री दिवंगत प्रकाश पंत को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि भी दी.
नए साल की नई कार्ययोजना को लेकर के भट्ट ने कहा कि वह नए साल में संगठन को और मजबूत करेंगे. पूरे प्रदेश में 250 मंडल मौजूद है, जिसमें से बीजेपी 230 मंडल गठित हो चुके हैं और आने वाले साल में प्रदेश में सभी मंडल वह गठित कर लेंगे.