ETV Bharat / state

उच्च शिक्षामंत्री धन सिंह रावत ने छात्रों को दी सौगात, कंप्यूटर कक्ष का किया लोकार्पण

प्रदेश के उच्च शिक्षामंत्री धन सिंह रावत ने विकासनगर के गुलाब सिंह महाविद्यालय चकराता में कंप्यूटर कक्ष का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि इससे दूरस्थ क्षेत्रों के छात्रों को फायदा मिलेगा.

author img

By

Published : Oct 20, 2020, 6:13 PM IST

उच्च शिक्षामंत्री धन सिंह रावत
उच्च शिक्षामंत्री धन सिंह रावत

विकासनगरः उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने गुलाब सिंह महाविद्यालय चकराता में रूसा से वित्त पोषित अत्याधुनिक कंप्यूटर सेंटर का लोकार्पण किया. साथ ही महाविद्यालय की पत्रिका सर्जन का विमोचन भी किया. धन सिंह रावत ने कहा कि इससे दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों को फायदा मिलेगा.

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि महाविद्यालय में कंप्यूटर लैब की स्थापना से दूरस्थ क्षेत्र में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा आसानी से मुहैया होगी. कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने कहा कि गुलाब सिंह महाविद्यालय चकराता में छात्रों की संख्या अधिक है और कंप्यूटर शिक्षा का लाभ इन्हें आसानी से मिलेगा. उत्तराखंड जनजाति आयोग के अध्यक्ष मुरत राम शर्मा ने कहा कि जनजातीय क्षेत्र के महाविद्यालय में कंप्यूटर लैब की स्थापना क्षेत्र के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.

पढ़ेंः बकाया भुगतान मामला: महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी को हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस

वहीं, उप निदेशक डॉ. एएस उनियाल ने विद्यार्थियों को नई तकनीक सीखने का आह्वान किया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर केएल तलवार ने महाविद्यालय में सरकार द्वारा कंप्यूटर लैब की स्थापना को एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए उच्च शिक्षा मंत्री का आभार जताया.

धन सिंह रावत ने कहा कि चकराता डिग्री कॉलेज का कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन किया गया है. हर कॉलेज को सरकार द्वारा बिल्डिंग उपलब्ध कराई गई है. 100 प्रतिशत पुस्तके दी जा रही है. उन्होंने कहा कि पोस्ट ग्रेजुएट के लिए 5 वर्ष पूरे होने पर छात्रों की डिमांड के आधार पर ध्यान दिया जाएगा.

विकासनगरः उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने गुलाब सिंह महाविद्यालय चकराता में रूसा से वित्त पोषित अत्याधुनिक कंप्यूटर सेंटर का लोकार्पण किया. साथ ही महाविद्यालय की पत्रिका सर्जन का विमोचन भी किया. धन सिंह रावत ने कहा कि इससे दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों को फायदा मिलेगा.

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि महाविद्यालय में कंप्यूटर लैब की स्थापना से दूरस्थ क्षेत्र में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा आसानी से मुहैया होगी. कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने कहा कि गुलाब सिंह महाविद्यालय चकराता में छात्रों की संख्या अधिक है और कंप्यूटर शिक्षा का लाभ इन्हें आसानी से मिलेगा. उत्तराखंड जनजाति आयोग के अध्यक्ष मुरत राम शर्मा ने कहा कि जनजातीय क्षेत्र के महाविद्यालय में कंप्यूटर लैब की स्थापना क्षेत्र के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.

पढ़ेंः बकाया भुगतान मामला: महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी को हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस

वहीं, उप निदेशक डॉ. एएस उनियाल ने विद्यार्थियों को नई तकनीक सीखने का आह्वान किया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर केएल तलवार ने महाविद्यालय में सरकार द्वारा कंप्यूटर लैब की स्थापना को एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए उच्च शिक्षा मंत्री का आभार जताया.

धन सिंह रावत ने कहा कि चकराता डिग्री कॉलेज का कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन किया गया है. हर कॉलेज को सरकार द्वारा बिल्डिंग उपलब्ध कराई गई है. 100 प्रतिशत पुस्तके दी जा रही है. उन्होंने कहा कि पोस्ट ग्रेजुएट के लिए 5 वर्ष पूरे होने पर छात्रों की डिमांड के आधार पर ध्यान दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.