देहरादूनः उत्तराखंड में 38वां नेशनल गेम्स होना है. जहां एक तरफ ओलंपिक एसोसिएशन ने इस पर हरी झंडी दे दी है तो वहीं उत्तराखंड सरकार ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. आगामी 2024 में अक्टूबर या नवंबर महीने में उत्तराखंड में नेशनल गेम्स आयोजित किए जाएंगे. नेशनल गेम्स को लेकर के जहां एक तरफ खेल विभाग ने इंफ्राट्रक्चर बदलाव को लेकर तमाम कार्य पूरे कर लिए हैं तो वहीं ऑपरेशनल एक्टिविटी को लेकर भी तेजी से काम चल रहा है.
आगामी नेशनल गेम को लेकर प्रदेश में खिलाड़ियों को तैयार करने और सारी व्यवस्थाओं को परखने के लिए एक बड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कराने के लिए विभाग तैयारी कर रहा है. जिसके लिए खेल संघ का सहयोग लिया जा रहा है. उत्तराखंड खेल निदेशक जितेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि नेशनल गेम्स में 38 विधाओं के खेल होने हैं. जिसमें से 34 विधाओं में ओलंपिक एसोसिएशन ऑफ इंडिया की परमिशन मिल चुकी है. जबकि, 4 विधाओं में अभी परमिशन मिलने बाकी हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में नेशनल गेम्स से ठीक पहले 5 मेधावी खिलाड़ियों का रिजाइन, छोड़ने की वजह भी बताई
आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 34 विधा में नहीं, बल्कि उन विधाओं में प्रतियोगिता होगी, जो कि उत्तराखंड के लिए पहली प्राथमिकता है. इसके अलावा खिलाड़ियों के सरकारी नौकरियों को लेकर भी उत्तराखंड खेल विभाग की ओर से लगातार एक्साइज की जा रही है. जिसमें 2000 ग्रेड पे पर भी खिलाड़ियों को नौकरी दिए जाने को लेकर शासन स्तर पर विचार विमर्श चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखड में कोच को मिलती है PRD जवान से कम सैलरी, कैसे तैयार होंगे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी
वहीं, उत्तराखंड खेल निदेशक जितेंद्र सोनकर ने बताया कि खेल विभाग प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए और उनके बेहतर उपयोग के लिए इस पॉलिसी में बदलाव कर रहा है. जल्द ही प्रदेश के खिलाड़ियों को उत्तराखंड में रहकर ही नौकरी मिले और उनके टैलेंट को उत्तराखंड के लिए उपयोगी किया जाए, ऐसी सरकार की कोशिश है.
ये भी पढ़ेंः ओलंपिक एसोसिएशन की हरी झंडी के बाद कितना तैयार है उत्तराखंड