ETV Bharat / state

मिशन-2022 की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, प्रदेश प्रभारी कार्यकर्ताओं को देंगे 'गुरुमंत्र'

कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव 27 अक्टूबर को पहली बार उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं. विधानसभा चुनाव को देखते हुए देवेंद्र यादव संगठन को गुरुमंत्र देंगे.

Uttarakhand Congress
मिशन-2022 की तैयारियों में जुटी कांग्रेस
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 4:43 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव 27 अक्टूबर को पहली बार उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं. देवेंद्र यादव तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. जिसे लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के दौरे को लेकर अहम बैठक की और उन्हें 27, 28 और 29 अक्टूबर को देवेंद्र यादव के तीन दिवसीय दौरे के दौरान देहरादून में मौजूद रहने का निर्देश दिया.

मिशन-2022 की तैयारियों में जुटी कांग्रेस.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पहली बार देहरादून में आ रहे हैं, ऐसे में वो देहरादून में पार्टी की करीब 15 महत्वपूर्ण बैठकों में भाग लेंगे. बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के साथ संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा चर्चा के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने अपना उत्तराखंड दौरा तय किया है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: बीजेपी की आंधी में टिक पाएगा थर्ड फ्रंट?

देवेंद्र यादव का कार्यक्रम

  • सबसे पहले नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव 27 अक्टूबर को देहरादून पहुंचेंगे और पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह, राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के साथ बैठक करेंगे.
  • इसके बाद उसी दिन पूर्व पीसीसी अध्यक्ष, सांसद और पूर्व सांसद, सांसद उम्मीदवार 2019 के अलावा एआईसीसी के सदस्यों के साथ बैठक होगी. इसके बाद अनुषांगिक संगठनों, विभागों और प्रकोष्ठों की बैठक होगी. उसी दिन शाम को पीसीसी उपाध्यक्ष, पीसीसी महामंत्रियों और सचिवों की बैठक आयोजित होगी.
  • 28 और 29 अक्टूबर को प्रदेश प्रभारी सभी संगठनात्मक जिलों की बैठकें करेंगे. कांग्रेस के पदाधिकारियों के मुताबिक ये बैठकें 12 ग्रुपों में आयोजित की जाएंगी.

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव 27 अक्टूबर को पहली बार उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं. देवेंद्र यादव तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. जिसे लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के दौरे को लेकर अहम बैठक की और उन्हें 27, 28 और 29 अक्टूबर को देवेंद्र यादव के तीन दिवसीय दौरे के दौरान देहरादून में मौजूद रहने का निर्देश दिया.

मिशन-2022 की तैयारियों में जुटी कांग्रेस.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पहली बार देहरादून में आ रहे हैं, ऐसे में वो देहरादून में पार्टी की करीब 15 महत्वपूर्ण बैठकों में भाग लेंगे. बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के साथ संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा चर्चा के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने अपना उत्तराखंड दौरा तय किया है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: बीजेपी की आंधी में टिक पाएगा थर्ड फ्रंट?

देवेंद्र यादव का कार्यक्रम

  • सबसे पहले नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव 27 अक्टूबर को देहरादून पहुंचेंगे और पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह, राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के साथ बैठक करेंगे.
  • इसके बाद उसी दिन पूर्व पीसीसी अध्यक्ष, सांसद और पूर्व सांसद, सांसद उम्मीदवार 2019 के अलावा एआईसीसी के सदस्यों के साथ बैठक होगी. इसके बाद अनुषांगिक संगठनों, विभागों और प्रकोष्ठों की बैठक होगी. उसी दिन शाम को पीसीसी उपाध्यक्ष, पीसीसी महामंत्रियों और सचिवों की बैठक आयोजित होगी.
  • 28 और 29 अक्टूबर को प्रदेश प्रभारी सभी संगठनात्मक जिलों की बैठकें करेंगे. कांग्रेस के पदाधिकारियों के मुताबिक ये बैठकें 12 ग्रुपों में आयोजित की जाएंगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.