ETV Bharat / state

कॉर्बेट टाइगर पार्क में जल्द नजर आएंगे गैंडे, सरकार ने तेज की कवायद

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत की अध्यक्षता में बीते दिनों सचिवालय में हुई स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड की बैठक में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिए गए थे. जिसमें काजीरंगा नेशनल पार्क से गैंडों को जिम कॉर्बेट पार्क में शिफ्ट करने पर सहमति बनी थी. ऐसे में जल्द ही कॉर्बेट आने वाले सैलानियों को यहां अन्य जानवरों के अलावा गैंडे भी देखाई देंगे.

Zim Corbett Park
अब दिन दूर नही जल्द दिखेंगे कार्बेट टाइगर पार्क में गैंडे
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 2:09 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 2:18 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड कॉर्बेट टाइगर रिजर्व ने एक समय गैंडे की मौजूदगी थी, लेकिन धीरे- धीरे यहां गैंडे विलुप्त होते चले गए. जिसके बाद अब राज्य सरकार असम से यहां गैंडे लाने का प्रयास कर रही है. जिसके लिए विभागीय अधिकारियों ने कवायद तेज कर दी है. वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने असम के मुख्यमंत्री से काजीरंगा पार्क से गैंडे को कॉर्बेट में शिफ्ट करने को लेकर बात की थी. जिसके बाद असम के मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति जताई थी.

कार्बेट टाइगर पार्क में जल्द दिखाई देंगे गैंडे.

वहीं, इस मामले में प्रदेश के प्रमुख वन संरक्षक का कहना है कि आगामी छह महीनों के अंदर असम से करीब 12 गैंडे कॉर्बेट में लाए जाएंगे. गौर हो कि पिछले साल भारतीय वन्यजीव संस्थान ने उत्तराखंड में फिर से गैंडों को बसाने के प्रस्ताव पर 26 नवंबर 2019 को हुए बैठक में विचार विमर्श किया गया था. इसके बाद असम से कुछ गैंडे लाने के लिए राज्य सरकार ने मंजूरी दी थी. इसी सिलसिले में पहले चरण में 12 गैंडे लाने पर सहमति बनी है. जिसमे चार नर और आठ मादा गैंडा शामिल है.

ये भी पढ़ें:अच्छी खबरः असम और बंगाल के गैंडे बढ़ाएंगे जिम कॉर्बेट का रोमांच

वन विभाग के प्रमुख वन संरक्षक जय राज ने बताया कि द ग्रेट इंडियन राइनोसेरॉस पहले कार्बेट के लैंडस्केप में पाया जाता था. लेकिन धीरे- धीरे ये गैंडे विलुप्त हो गए. लिहाजा, असम से गैंडों को उत्तराखंड लाने की तैयारी चल रही है. उम्मीद है कि जल्द ही कॉर्बेट आने वाले सैलानियों को यहां गैंडे देखने को मिलेगा.

देहरादून: उत्तराखंड कॉर्बेट टाइगर रिजर्व ने एक समय गैंडे की मौजूदगी थी, लेकिन धीरे- धीरे यहां गैंडे विलुप्त होते चले गए. जिसके बाद अब राज्य सरकार असम से यहां गैंडे लाने का प्रयास कर रही है. जिसके लिए विभागीय अधिकारियों ने कवायद तेज कर दी है. वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने असम के मुख्यमंत्री से काजीरंगा पार्क से गैंडे को कॉर्बेट में शिफ्ट करने को लेकर बात की थी. जिसके बाद असम के मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति जताई थी.

कार्बेट टाइगर पार्क में जल्द दिखाई देंगे गैंडे.

वहीं, इस मामले में प्रदेश के प्रमुख वन संरक्षक का कहना है कि आगामी छह महीनों के अंदर असम से करीब 12 गैंडे कॉर्बेट में लाए जाएंगे. गौर हो कि पिछले साल भारतीय वन्यजीव संस्थान ने उत्तराखंड में फिर से गैंडों को बसाने के प्रस्ताव पर 26 नवंबर 2019 को हुए बैठक में विचार विमर्श किया गया था. इसके बाद असम से कुछ गैंडे लाने के लिए राज्य सरकार ने मंजूरी दी थी. इसी सिलसिले में पहले चरण में 12 गैंडे लाने पर सहमति बनी है. जिसमे चार नर और आठ मादा गैंडा शामिल है.

ये भी पढ़ें:अच्छी खबरः असम और बंगाल के गैंडे बढ़ाएंगे जिम कॉर्बेट का रोमांच

वन विभाग के प्रमुख वन संरक्षक जय राज ने बताया कि द ग्रेट इंडियन राइनोसेरॉस पहले कार्बेट के लैंडस्केप में पाया जाता था. लेकिन धीरे- धीरे ये गैंडे विलुप्त हो गए. लिहाजा, असम से गैंडों को उत्तराखंड लाने की तैयारी चल रही है. उम्मीद है कि जल्द ही कॉर्बेट आने वाले सैलानियों को यहां गैंडे देखने को मिलेगा.

Intro:Ready To Air.....

उत्तराखंड कॉर्बेट टाइगर रिजर्व ने एक समय गैंडे की मौजूदगी थी लेकिन धीरे धीरे ये गैंडे विलुप्त हो गए जिसके बाद अब राज्य में असम से गैंडे लाने की कवायत उत्तराखंड सरकार ने तेज कर दी है। हालांकि उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने असम के मुख्यमंत्री से उत्तराखंड में जल्द जल्द से गैंडे लाने के सम्बन्ध में वार्ता भी थी। जिसके बाद असम ने काजीरंगा नेशनल पार्क से यहां एक सींग वाले गैंडे शिफ्ट करने पर सहमति दे दी है।





Body:तो वही इस मसले पर उत्तराखंड प्रमुख वन संरक्षक ने बताया कि आगामी 6 माह के भीतर असम से करीब 12 गैंडे लाये जायेंगे। गौर हो कि पिछले साल भारतीय वन्यजीव संसथान ने उत्तराखंड में फिर से गैंडो को बसने के प्रस्ताव पर 26 नवंबर 2019 को हुए बैठक में विचार विमर्श किया गया था इसके बाद असम से कुछ गैंडे लाने राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी थी। इसी सिलसिले में पहले चरण में 12 गैंडे लाने पे सहमति बनी है जिसमे 4 नर और 8 मादा गैंडा शामिल है।


वही वन विभाग के प्रमुख वन संरक्षक जय राज ने बताया कि द ग्रेट इंडियन राइनोसेरॉस पहले कार्बेट के लैंडस्केप में पाया जाता था। लेकिन धीरे धीरे ये गैंडे विलुप्त हो गए। लिहाजा असम से गैंडे को उत्तराखंड लाने की तैयारी चल रही है। और बहुत जल्द ही उत्तराखंड में गैंडा आएगा। 

बाइट - जय राज, प्रमुख वन संरक्षक, उत्तराखंड






Conclusion:
Last Updated : Feb 2, 2020, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.