ETV Bharat / state

प्रदेश का पहला हिमालयन कल्चरल सेंटर बनकर तैयार, जल्द सीएम करेंगे उद्घाटन

भवन को ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट और रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम पर बनाया गया है. यहां 300 से अधिक गाड़ियों की पाार्किंग व्यवस्था की गई है.

Dehradun News
प्रदेश का पहला हिमालयन कल्चरल सेंटर बनकर तैयार
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 5:50 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 6:30 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयासरत है. जिससे प्रदेश की लोक संस्कृति को विश्व पटल पर पहचान मिल सके. वहीं, प्रदेश की लोक संस्कृति और लोक कलाकारों को एक बेहतर पहचान दिलाने के लिए राजधानी देहरादून में प्रदेश का पहला आधुनिक हिमालयन कल्चरल सेंटर बनकर तैयार हो चुका है. यह कल्चरल सेंटर राजधानी के गढ़ी कैंट क्षेत्र में तैयार किया गया है, जिसका जल्द ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा लोकार्पण किया जाएगा.

प्रदेश का पहला हिमालयन कल्चरल सेंटर बनकर तैयार.
बता दें कि इस अत्याधुनिक हिमालयन कल्चरल सेंटर में 2518 वर्गमीटर क्षेत्र पर अत्याधुनिक 825 सीटर और विशेष रूप से दिव्यांग लोगों के लिए सुविधायुक्त ऑडिटोरियम भवन निर्माण किया गया है, जो डिजिटल ध्वनि प्रणाली तथा अत्याधुनिक ध्वनि प्रणाली से युक्त है. साथ ही 12203 वर्गमीटर क्षेत्र में राज्य स्तरीय संग्रहालय भवन भी तैयार किया गया है. इस पूरे सेंटर को 67.03 करोड़ रुपये रुपए की लागत से तैयार किया गया है. यह दिखने में बेहद की खूबसूरत होने के साथ ही इसमें सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशन भी लगा हुआ है.

पढ़ें-प्रेरक : आधा वेतन खर्च कर पर्यावरण सुरक्षा में जुटीं गीतांजलि

भवन में चार म्यूजियम हॉल, दो एग्जीबिशन गैलरी, मीटिंग हॉल, लाइब्रेरी और चार एलीवेटर भी लगाए हैं. भवन को ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट और रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम पर बनाया गया है. यहां 300 से अधिक गाड़ियों की पाार्किंग व्यवस्था की गई है. वहीं, संस्कृति निदेशक बीना भट्ट ने बताया कि प्रदेश के पहले हिमालयन कल्चरल सेंटर के तैयार होने से अब प्रदेश की लोक संस्कृति को बेहतर पहचान मिल सकेगी. यहां मौजूद संग्रहालय में आकर लोग एक ही स्थान पर उत्तराखंड की संस्कृति का दीदार कर सकेंगे. इसके साथ ही प्रदेश के लोक कलाकारों के लिए भी यह हिमालयन कल्चरल सेंटर एक बेहतर मंच का काम करेगा.

देहरादून: उत्तराखंड की लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयासरत है. जिससे प्रदेश की लोक संस्कृति को विश्व पटल पर पहचान मिल सके. वहीं, प्रदेश की लोक संस्कृति और लोक कलाकारों को एक बेहतर पहचान दिलाने के लिए राजधानी देहरादून में प्रदेश का पहला आधुनिक हिमालयन कल्चरल सेंटर बनकर तैयार हो चुका है. यह कल्चरल सेंटर राजधानी के गढ़ी कैंट क्षेत्र में तैयार किया गया है, जिसका जल्द ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा लोकार्पण किया जाएगा.

प्रदेश का पहला हिमालयन कल्चरल सेंटर बनकर तैयार.
बता दें कि इस अत्याधुनिक हिमालयन कल्चरल सेंटर में 2518 वर्गमीटर क्षेत्र पर अत्याधुनिक 825 सीटर और विशेष रूप से दिव्यांग लोगों के लिए सुविधायुक्त ऑडिटोरियम भवन निर्माण किया गया है, जो डिजिटल ध्वनि प्रणाली तथा अत्याधुनिक ध्वनि प्रणाली से युक्त है. साथ ही 12203 वर्गमीटर क्षेत्र में राज्य स्तरीय संग्रहालय भवन भी तैयार किया गया है. इस पूरे सेंटर को 67.03 करोड़ रुपये रुपए की लागत से तैयार किया गया है. यह दिखने में बेहद की खूबसूरत होने के साथ ही इसमें सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशन भी लगा हुआ है.

पढ़ें-प्रेरक : आधा वेतन खर्च कर पर्यावरण सुरक्षा में जुटीं गीतांजलि

भवन में चार म्यूजियम हॉल, दो एग्जीबिशन गैलरी, मीटिंग हॉल, लाइब्रेरी और चार एलीवेटर भी लगाए हैं. भवन को ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट और रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम पर बनाया गया है. यहां 300 से अधिक गाड़ियों की पाार्किंग व्यवस्था की गई है. वहीं, संस्कृति निदेशक बीना भट्ट ने बताया कि प्रदेश के पहले हिमालयन कल्चरल सेंटर के तैयार होने से अब प्रदेश की लोक संस्कृति को बेहतर पहचान मिल सकेगी. यहां मौजूद संग्रहालय में आकर लोग एक ही स्थान पर उत्तराखंड की संस्कृति का दीदार कर सकेंगे. इसके साथ ही प्रदेश के लोक कलाकारों के लिए भी यह हिमालयन कल्चरल सेंटर एक बेहतर मंच का काम करेगा.

Last Updated : Sep 10, 2020, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.