देहरादूनः प्रदेश सरकार राज्य स्थापना दिवस की जश्न की तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं राज्य आंदोलनकारियों ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार राज्य आंदोलनकारियों की भावनाओं का सम्मान नहीं कर रही है.
रविवार को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने शहीद स्मारक पर राज्य स्थापना की तैयारियां और आगामी रणनीति को लेकर बैठक की. बैठक में राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि सरकार एक ओर जहां स्थापना दिवस की तैयारी कर रही है वहीं आंदोलनकारियों की सुध लेने वाला कोई नहीं है.
ये भी पढ़ेंःव्हाइट वॉटर राफ्टिंग मैराथन में दिखा जवानों का दम, रायवाला आर्मी टीम ने हासिल किया पहला स्थान
आन्दोलनकारियों ने सरकार के स्थापना दिवस की निंदा की. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी किसी भी विज्ञापन में शहीदों का और राज्य आंदोलनकारियों का ना तो कोई जिक्र है और ना ही उन्हें कोई निमंत्रण दिया गया है. इससे प्रतीत होता है कि सरकार किस तरह से राज्य आंदोलनकारियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है.
वहीं, बैठक में राज्य स्थापना दिवस को लेकर भी चर्चा की गई जिसमें राज्य आंदोलनकारी अपने-अपने घरों से दाल की पकौड़ी और मिठाई आदि बनाकर शहीद स्मारक में जुटेंगे. साथ ही मातृशक्ति मंगल गीत व अन्य प्रोग्राम जैसे जनगीत कविता और विचार प्रस्तुत करेंगे. इस दौरान आंदोलनकारी अपनी परंपरागत परिधान टोपी साड़ी व नथ पहनकर शहीद स्मारक में जुटेंगे.