देहरादून: प्रदेश में स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए 15 जून का समय तय किया गया है. राज्य में 42 केंद्रों पर परीक्षा करवाई जाएगी, जिसके लिए उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई है.
प्रदेश में स्टाफ नर्स की भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा की तारीख तय कर दी गई है. राज्य में 42 केंद्रों पर 15 जून को भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी, जबकि रविवार यानी 6 जून से परिषद की वेबसाइट पर अभ्यर्थी प्रवेश पत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं.
पढ़ें- नर्सों ने काला फीता बांधकर जताया भर्ती परीक्षा का विरोध
बता दें कि इससे पहले स्टाफ नर्स की भर्ती परीक्षा को कॉविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण एक बार स्थगित किया जा चुका है. इसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस परीक्षा के लिए केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है. राज्य में नर्सिंग स्टाफ की भारी कमी है और कोरोना काल में नर्सिंग स्टाफ की जरूरत को देखते हुए सरकार जल्द से जल्द इस परीक्षा को पूरा कर भर्ती की प्रक्रिया को समाप्त कर रिक्तियां भरने के प्रयास में जुटी हुई है. राज्य में करीब 2621 पदों के लिए भर्ती की गई है, जिसमें तकरीबन 10 हजार से ज्यादा व्यक्तियों ने आवेदन किया है.