ETV Bharat / state

SSP ने 6 उपनिरीक्षकों का किया तबादला, तुरंत ज्वॉइन के आदेश - देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत

आज 6 उपनिरीक्षकों का एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने फेरबदल किया है. साथ ही सभी को तत्काल नई तैनाती ज्वॉइन करने के निर्देश दिए हैं.

ssp-yogendra-singh-rawat-transferred-6-sub-inspectors
SSP ने 6 उपनिरीक्षकों का किया तबादला
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 9:27 PM IST

देहरादून: एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने 6 उपनिरीक्षकों का तबादला किया है. साथ ही सभी उपनिरीक्षकों को तत्काल नई तैनाती के निर्देश दिए है. इन सभी उपनिरीक्षकों का फेरबदल कर नई जगह तैनाती दी गई है.

एसएसपी ने जिन उपनिरीक्षकों का ट्रांसफर किया है. उनमें उप निरीक्षक संजय रावत को पुलिस कार्यालय से चौकी प्रभारी लालतप्पड कोतवाली डोईवाला भेजा गया है. उप निरीक्षक धनंजय को चौकी प्रभारी पंडितवाड़ी से चौकी प्रभारी हररावाला कोतवाली डोईवाला भेजा गया. उप निरीक्षक अर्जुन गुसाईं को कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी पंडितवाड़ी भेजा गया. उप निरीक्षक अजय रावत को चौकी प्रभारी हररावाला से थाना वसंत विहार भेजा गया.

ये भी पढ़ें: FOLLOW UP: रानीपोखरी पुल पर बनाई जा रही सुरक्षा दीवार, आवाजाही पूरी तरह बंद

वहीं, उप निरीक्षक राकेश पुंडीर को कोतवाली मसूरी से नगर कोतवाली भेजा गया. उपनिरीक्षक विक्रम नेगी को चौकी प्रभारी लालतप्पड कोतवाली डोईवाला से चौकी प्रभारी बस अड्डा कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया है. एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आज 6 उपनिरीक्षकों का फेरबदल किया गया और सभी को तत्काल नई तैनाती के लिए निर्देश दिए गए है.

देहरादून: एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने 6 उपनिरीक्षकों का तबादला किया है. साथ ही सभी उपनिरीक्षकों को तत्काल नई तैनाती के निर्देश दिए है. इन सभी उपनिरीक्षकों का फेरबदल कर नई जगह तैनाती दी गई है.

एसएसपी ने जिन उपनिरीक्षकों का ट्रांसफर किया है. उनमें उप निरीक्षक संजय रावत को पुलिस कार्यालय से चौकी प्रभारी लालतप्पड कोतवाली डोईवाला भेजा गया है. उप निरीक्षक धनंजय को चौकी प्रभारी पंडितवाड़ी से चौकी प्रभारी हररावाला कोतवाली डोईवाला भेजा गया. उप निरीक्षक अर्जुन गुसाईं को कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी पंडितवाड़ी भेजा गया. उप निरीक्षक अजय रावत को चौकी प्रभारी हररावाला से थाना वसंत विहार भेजा गया.

ये भी पढ़ें: FOLLOW UP: रानीपोखरी पुल पर बनाई जा रही सुरक्षा दीवार, आवाजाही पूरी तरह बंद

वहीं, उप निरीक्षक राकेश पुंडीर को कोतवाली मसूरी से नगर कोतवाली भेजा गया. उपनिरीक्षक विक्रम नेगी को चौकी प्रभारी लालतप्पड कोतवाली डोईवाला से चौकी प्रभारी बस अड्डा कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया है. एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आज 6 उपनिरीक्षकों का फेरबदल किया गया और सभी को तत्काल नई तैनाती के लिए निर्देश दिए गए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.