देहरादूनः जिले के कप्तान योगेंद्र सिंह रावत ने सात दारोगाओं की पोस्टिंग में फेरबदल किया है. कई दारोगाओं को चौकी से थाने में ट्रांसफर किया गया है.
देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 7 उपनिरीक्षकों का फेरबदल किया गया है. साथ ही सभी उपनिरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि तत्काल नवनियुक्त स्थान पर पद ग्रहण करें.
पढ़ेंः चमोली आपदा: 8 महीने की वो गर्भवती 'मसीहा', जिसने 12 लोगों को बचाया
ये है ट्रांसफर लिस्ट-
- उपनिरीक्षक महादेव उनियाल को पुलिस लाइन देहरादून से वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली डालनवाला में भेजा गया.
- उप निरीक्षक हेमंत खंडूरी को एसएसपी कार्यालय से वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली कैंट में भेजा गया.
- उपनिरीक्षक धर्मेंद्र रौतेला को एसएसपी कार्यालय से एसपी सिटी कार्यालय भेजा गया.
- उप निरीक्षक प्रदीप रावत को पुलिस लाइन देहरादून से पीआरओ शाखा में भेजा गया.
- उप निरीक्षक विनोद कुमार को थाना रायवाला से चौकी प्रभारी जौलीग्रांट बनाया गया.
- उप निरीक्षक दीपक धारीवाल को वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली डालनवाला से एसओजी देहरादून भेजा गया.
- उप निरीक्षक जैनेंद्र सिंह राणा को चौकी प्रभारी जौलीग्रांट से थाना रायवाला भेजा गया.