ETV Bharat / state

होटल और ढाबों में पिलाई जा रही थी शराब, SSP ने SI को किया लाइन हाजिर - आराघर चौकी के SI को किया लाइन हाजिर

सोमवार देर शाम को सीओ डालनवाला के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कई होटलों और ढाबों पर छापा मारा था. इस दौरान वहां कई लोग शराब पीते हुए मिले थे.

Dehradun news
एसएसपी देहरादून
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 9:39 PM IST

देहरादून: डालनवाला थाना क्षेत्र के आराघर इलाके में होटल और ढाबों पर सार्वजनिक तौर शराब पिलाने के मामले में देहरादून एसएसपी ने योगेंद्र सिंह रावत नाराजगी जताई है. उन्होंने इस मामले में आराघर पुलिस चौकी के उप निरीक्षक राजेश असवाल को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया है. उनके स्थान पर उप निरीक्षक विवेक भंडारी को चौकी प्रभारी आराघर बनाया गया है.

पढ़ें- सातवें आरोपी ने खोले कोटद्वार डकैती के राज, तीन लाख 66 हजार रुपए बरामद

जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम को सीओ डालनवाला के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने स्थानीय होटल और ढाबों में छापेमारी की थी. इस दौरान आराघर क्षेत्र के तीन ढाबा मालिकों द्वारा अपने-अपने ढाबों में लोगों को शराब पिलाया जा रहा था. तीनों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मौके से गिरफ्तार किया है.

एसएसपी योगेंद्र सिंह ने बताया की आराघर क्षेत्र में होटल और ढाबों में सार्वजनिक तौर पर शराब पिलाये जाने की घटना का संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी आराघर उप निरीक्षक राजेश असवाल को तत्काल प्रभाव से लाइन हाज़िर किया गया है.

देहरादून: डालनवाला थाना क्षेत्र के आराघर इलाके में होटल और ढाबों पर सार्वजनिक तौर शराब पिलाने के मामले में देहरादून एसएसपी ने योगेंद्र सिंह रावत नाराजगी जताई है. उन्होंने इस मामले में आराघर पुलिस चौकी के उप निरीक्षक राजेश असवाल को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया है. उनके स्थान पर उप निरीक्षक विवेक भंडारी को चौकी प्रभारी आराघर बनाया गया है.

पढ़ें- सातवें आरोपी ने खोले कोटद्वार डकैती के राज, तीन लाख 66 हजार रुपए बरामद

जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम को सीओ डालनवाला के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने स्थानीय होटल और ढाबों में छापेमारी की थी. इस दौरान आराघर क्षेत्र के तीन ढाबा मालिकों द्वारा अपने-अपने ढाबों में लोगों को शराब पिलाया जा रहा था. तीनों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मौके से गिरफ्तार किया है.

एसएसपी योगेंद्र सिंह ने बताया की आराघर क्षेत्र में होटल और ढाबों में सार्वजनिक तौर पर शराब पिलाये जाने की घटना का संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी आराघर उप निरीक्षक राजेश असवाल को तत्काल प्रभाव से लाइन हाज़िर किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.