ETV Bharat / state

देर रात दून की सड़कों पर घोड़े पर सवार होकर निकले एसएसपी, बोले- मुझसे नहीं, खाकी से डरो!

एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी ने देर रात घोड़े पर सवार होकर पुलिस टीम के साथ घंटाघर और सहस्त्रधारा रोड का निरीक्षण किया.

riding on horse
riding on horse
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 12:38 PM IST

Updated : Sep 11, 2021, 12:54 PM IST

देहरादून: एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी ने देर रात घोड़े पर सवार होकर पुलिस टीम के साथ घंटाघर और सहस्त्रधारा रोड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान देर रात घूमने और शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों को फटकार लगाई. साथ ही शहर की ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था को जायजा लिया. वहीं, किसी भी क्षेत्र की ट्रैफिक सिंगनल खराब होने पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर पर लापरवाही बरतने पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

एसएसपी जनमजेय खंडूरी ने पद ग्रहण करने के बाद लगातार पुलिसकर्मियों को निर्देशित कर रहे हैं. शुक्रवार की देर रात करीब 12 बजे से 2 बजे तक देहरादून के घंटाघर सहित कई क्षेत्रों का घोड़े पर सवार होकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान देर रात शराब पीकर आ रहे दो युवकों को एसएसपी ने रोक कर आईडी कार्ड मांगा और उनको पुलिस के नियम बताकर भविष्य में नियमों का पालन करने की बात कहा और मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया की इन दोनों लोगों के परिजनों को बुलाकर ही छोड़ा जाए.

SSP ने घोड़े पर सवार होकर किया निरीक्षण

पढ़ें: सस्ते गल्ले की दुकानों पर राशन के साथ अब फ्री मिलेगा थैला, पढ़िए पूरी खबर

एसएसपी जनमजेय खंडूरी ने बताया कि देर रात देहरादून के अलग-अलग क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण के दौरान देर रात कई क्षेत्रों में ट्रैफिक सिग्नल काम नहीं करती है. जिसके चलते अगर रात को ट्रैफिक सिग्नल पर लाइट नहीं जलती है तो यह जिम्मेदारी ट्रैफिक इंस्पेक्टर की होगी. अगर जिस क्षेत्र में रात को ट्रैफिक सिग्नल लाइट नहीं जलेगी, तो क्षेत्र से संबंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही बताया कि हमारा प्लान है कि शहर के सभी ट्रैफिक सिग्नल काम करें जिससे कि हमारी मैन पावर कम लगे.

देहरादून: एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी ने देर रात घोड़े पर सवार होकर पुलिस टीम के साथ घंटाघर और सहस्त्रधारा रोड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान देर रात घूमने और शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों को फटकार लगाई. साथ ही शहर की ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था को जायजा लिया. वहीं, किसी भी क्षेत्र की ट्रैफिक सिंगनल खराब होने पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर पर लापरवाही बरतने पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

एसएसपी जनमजेय खंडूरी ने पद ग्रहण करने के बाद लगातार पुलिसकर्मियों को निर्देशित कर रहे हैं. शुक्रवार की देर रात करीब 12 बजे से 2 बजे तक देहरादून के घंटाघर सहित कई क्षेत्रों का घोड़े पर सवार होकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान देर रात शराब पीकर आ रहे दो युवकों को एसएसपी ने रोक कर आईडी कार्ड मांगा और उनको पुलिस के नियम बताकर भविष्य में नियमों का पालन करने की बात कहा और मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया की इन दोनों लोगों के परिजनों को बुलाकर ही छोड़ा जाए.

SSP ने घोड़े पर सवार होकर किया निरीक्षण

पढ़ें: सस्ते गल्ले की दुकानों पर राशन के साथ अब फ्री मिलेगा थैला, पढ़िए पूरी खबर

एसएसपी जनमजेय खंडूरी ने बताया कि देर रात देहरादून के अलग-अलग क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण के दौरान देर रात कई क्षेत्रों में ट्रैफिक सिग्नल काम नहीं करती है. जिसके चलते अगर रात को ट्रैफिक सिग्नल पर लाइट नहीं जलती है तो यह जिम्मेदारी ट्रैफिक इंस्पेक्टर की होगी. अगर जिस क्षेत्र में रात को ट्रैफिक सिग्नल लाइट नहीं जलेगी, तो क्षेत्र से संबंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही बताया कि हमारा प्लान है कि शहर के सभी ट्रैफिक सिग्नल काम करें जिससे कि हमारी मैन पावर कम लगे.

Last Updated : Sep 11, 2021, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.