देहरादून: थाना त्यूणी में देर रात गश्त पर जाने को लेकर त्यूणी थाना प्रभारी और कॉन्स्टेबल के बीच थाने में आपस में गाली गलौज और मारपीट हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि घायल कॉन्स्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी और कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया. साथ ही थाना क्लेमेंट टाउन से उपनिरीक्षक को थाना त्यूणी का थाना प्रभारी बना गया है.
बता दें कि थाना त्यूणी प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार द्वारा कॉन्स्टेबल लोकेंद्र को गश्त पर जाने को लेकर देर रात थाना परिसर में किसी बात पर कहासुनी हो गई और कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच गाली गलौज और मारपीट शुरू हो गई. मामला बढ़ता देख अन्य पुलिस कर्मियों ने मारपीट रुकवाई, लेकिन मारपीट में कॉन्स्टेबल लोकेंद्र घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया.
पढ़ें- IMPACT: कूड़े ने बढ़ाई सरकार की टेंशन, गढ़वाल के तमाम नगर आयुक्तों को मंत्री की फटकार
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी (SSP Janmejay Khanduri) ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही थाना प्रभारी त्यूणी उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार और कॉन्स्टेबल लोकेंद्र को निलंबित करते हुए पूरे मामले की जांच सीओ विकासनगर को सौंप दी गई है. साथ ही थाना क्लेमेंट टाउन में नियुक्त उपनिरीक्षक आशीष रवियान को थानाध्यक्ष त्यूणी के पद पर नियुक्त किया गया है.