ऋषिकेश: बैराज स्थित कैंप कार्यालय में पंडित ललित मोहन शर्मा गवर्नमेंट पीजी कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर सुधा भारद्वाज ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से भेंट की. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने पीजी कॉलेज ऋषिकेश में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का कैंपस स्थापित होने के बाद अभी तक की विभिन्न गतिविधियों के प्रगति के संबंध में प्राचार्य से वार्ता की.
पढ़ें- विधायक धन सिंह नेगी ने पुस्तिका का किया विमोचन, गिनाए विकास कार्य
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने वर्तमान में कॉलेज में विभिन्न संकायों में सीटों की संख्या पर भी जानकारी ली. उन्होंने कैंपस में सीटों की बढ़ोतरी के लिए आवश्यक कार्रवाई किये जाने की बात कही. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कॉलेज में विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रम को चलाए जाने के संबंध में भी प्राचार्य से जानकारी ली. साथ ही परिसर में शिक्षा की गुणवत्ता को बरकरार रखने एवं ज्यादा से ज्यादा रोजगार परक शिक्षा देने की भी बात कही. इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कैंपस स्थापित होने के बाद अभी तक स्वीकृत हुए बजट से महाविद्यालय में हुए निर्माण कार्यों की स्थिति के बारे में जानकारी ली.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऋषिकेश पीजी कॉलेज में श्री श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का कैंपस इसलिए स्थापित किया गया था कि ऋषिकेश और उसके आसपास के लोगों को यहां पर आसानी से प्रवेश मिल सके. जिससे छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े.