ETV Bharat / state

Sridev Suman Campus: ऋषिकेश में श्रीदेव सुमन कैंपस का होगा कायाकल्प, ये कोर्स भी होंगे शरू

ऋषिकेश में श्रीदेव सुमन कैंपस का कायाकल्प होगा. बकायदा इसके लिए 25 करोड़ रुपए का बजट पास कर दिया गया है. जल्द ही सीएम पुष्कर धामी कैंपस का भूमि पूजन करेंगे. वहीं, कैंपस में एलएलबी, बीएड जैसे कोर्स भी शुरू करने की तैयारी है.

Sri Dev Suman University
श्रीदेव सुमन कैंपस ऋषिकेश
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 10:56 PM IST

ऋषिकेश: एम्स रोड पर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की खाली पड़ी भूमि का जल्दी ही कायाकल्प होने की उम्मीद है. विश्वविद्यालय के कुलपति ने भूमि का निरीक्षण किया है. प्रशासन ने खाली पड़ी भूमि पर विश्वविद्यालय की आवासीय कॉलोनी, गेस्ट हाउस और अन्य बिल्डिंग तैयार कर विवि से संचालित होने वाले LLB जैसे कई कोर्स शुरू करने की योजना बनाई है.

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति एमएस रावत ऋषिकेश पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले विश्वविद्यालय के कैंपस का निरीक्षण किया. जिसके बाद वो एम्स रोड स्थित विश्वविद्यालय की खाली पड़ी भूमि को देखने के लिए पहुंचे. विश्वविद्यालय कैंपस के अधिकारियों के साथ उन्होंने भूमि का निरीक्षण करने के बाद आपस में चर्चा की. कुलपति एमएस रावत ने बताया कि खाली पड़ी भूमि 2.9 हेक्टेयर है. जो सालों से खाली पड़ी हुई है.

इस भूमि की कायाकल्प करने की योजना श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय प्रशासन ने बनाई है. प्रशासन सबसे पहले विश्वविद्यालय के लिए आवासीय कॉलोनी और गेस्ट हाउस का निर्माण करेगा. जिसके बाद बिल्डिंग बनाकर उसमें विश्वविद्यालय से संचालित होने वाले कई कोर्स भी ऋषिकेश से ही शुरू करेगा. हालांकि, इन सभी योजनाओं को धरातल पर उतरने में कितना समय लगेगा? यह कह पाना अभी मुश्किल है.
ये भी पढ़ेंः गोपेश्वर की छात्राओं की वंदना के हरीश रावत हुए मुरीद, लिखा-भौतै-भौतै भल्यो लागो

उन्होंने बताया कि ऋषिकेश में ही मुख्य रूप से एलएलबी, माइक्रोबायोलॉजी, टूरिज्म, बीएड, बीबीए, बीसीए जैसे कोर्स करने का मौका भविष्य में युवाओं को मिलेगा. अभी तक यह कोर्स करने के लिए युवाओं को ऋषिकेश से अन्य शहरों की दौड़ लगानी पड़ती है. युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी योजना बनाई है.

इस योजना के लिए शिक्षा विभाग से 25 करोड़ का बजट पास हुआ है. जिसमें 5 करोड़ रुपए रिलीज भी हो चुके हैं. कुलपति ने दावा किया कि युवाओं के भविष्य को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन शुरू से ही गंभीर है. युवाओं के भविष्य को किस प्रकार से ज्यादा बेहतर और सुरक्षित बनाया जा सके. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार कदम उठा रहा है.

ऋषिकेश: एम्स रोड पर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की खाली पड़ी भूमि का जल्दी ही कायाकल्प होने की उम्मीद है. विश्वविद्यालय के कुलपति ने भूमि का निरीक्षण किया है. प्रशासन ने खाली पड़ी भूमि पर विश्वविद्यालय की आवासीय कॉलोनी, गेस्ट हाउस और अन्य बिल्डिंग तैयार कर विवि से संचालित होने वाले LLB जैसे कई कोर्स शुरू करने की योजना बनाई है.

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति एमएस रावत ऋषिकेश पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले विश्वविद्यालय के कैंपस का निरीक्षण किया. जिसके बाद वो एम्स रोड स्थित विश्वविद्यालय की खाली पड़ी भूमि को देखने के लिए पहुंचे. विश्वविद्यालय कैंपस के अधिकारियों के साथ उन्होंने भूमि का निरीक्षण करने के बाद आपस में चर्चा की. कुलपति एमएस रावत ने बताया कि खाली पड़ी भूमि 2.9 हेक्टेयर है. जो सालों से खाली पड़ी हुई है.

इस भूमि की कायाकल्प करने की योजना श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय प्रशासन ने बनाई है. प्रशासन सबसे पहले विश्वविद्यालय के लिए आवासीय कॉलोनी और गेस्ट हाउस का निर्माण करेगा. जिसके बाद बिल्डिंग बनाकर उसमें विश्वविद्यालय से संचालित होने वाले कई कोर्स भी ऋषिकेश से ही शुरू करेगा. हालांकि, इन सभी योजनाओं को धरातल पर उतरने में कितना समय लगेगा? यह कह पाना अभी मुश्किल है.
ये भी पढ़ेंः गोपेश्वर की छात्राओं की वंदना के हरीश रावत हुए मुरीद, लिखा-भौतै-भौतै भल्यो लागो

उन्होंने बताया कि ऋषिकेश में ही मुख्य रूप से एलएलबी, माइक्रोबायोलॉजी, टूरिज्म, बीएड, बीबीए, बीसीए जैसे कोर्स करने का मौका भविष्य में युवाओं को मिलेगा. अभी तक यह कोर्स करने के लिए युवाओं को ऋषिकेश से अन्य शहरों की दौड़ लगानी पड़ती है. युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी योजना बनाई है.

इस योजना के लिए शिक्षा विभाग से 25 करोड़ का बजट पास हुआ है. जिसमें 5 करोड़ रुपए रिलीज भी हो चुके हैं. कुलपति ने दावा किया कि युवाओं के भविष्य को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन शुरू से ही गंभीर है. युवाओं के भविष्य को किस प्रकार से ज्यादा बेहतर और सुरक्षित बनाया जा सके. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार कदम उठा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.