देहरादून: एक युवक को कोरोना वायरस से जुड़ी गलत अफवाह फैलाना महंगा पड़ गया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक डाकरा क्षेत्र निवासी देवाशीष ने व्हाट्सएप ग्रुप में सब्जी मंडियों और राशन की दुकान 10 दिनों के लिए बंद होने की अफवाह फैलाई थी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी देवाशीष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया में अफवाहों को रोकने के लिए देहरादून पुलिस ने कमर कस ली है. अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस का 'कोहराम', साख की चिंता में कर्मचारी परेशान
थाना कैंट प्रभारी संजय मिश्रा के मुताबिक डीआईजी ने कोरोना वायरस से जुड़ी गलत अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में पुलिस ने डकरा निवासी देवाशीष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.