ऋषिकेश: उत्तराखण्ड के युवाओं और खेल प्रतिभाओं के लिए अच्छी खबर है. स्पोर्टस इंजरी के दौरान चोटिल होने वाले खिलाड़ियों व युवाओं के उपचार की सुविधा के लिए अब एम्स ऋषिकेश में स्पोर्ट्स इंजरी क्लीनिक की सुविधा शुरू कर दी गई है. संस्थान में उपलब्ध इस सुविधा का खासतौर से उन खिलाड़ियों को लाभ मिल सकेगा जो खेल के दौरान चोटिल अथवा गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं.
राज्य में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, मगर अभी तक खेल आयोजनों में खिलाड़ियों द्वारा अपने प्रदर्शन के दौरान कई मर्तबा उनके घुटने, कंधे और कूल्हे के लीगामेंट्स, सॉकेट से संबंधित चोट लगने पर उन्हें उत्तराखंड में बेहतर इलाज नहीं मिल पाता था. वजह उत्तराखंड में अभी तक स्पोर्ट्स इंजरी के समुचित उपचार के लिए कोई विशेष अस्पताल अथवा क्लीनिक नहीं था और न ही अभी तक यहां स्पोर्ट्स इंजरी के समुचित इलाज की ही सुविधा थी. मगर अब एम्स ऋषिकेश में यह सुविधा शुरू हो गई है. जिसके तहत प्रथम चरण में संस्थान में ’विशेष स्पोर्ट्स इंजरी क्लीनिक’ का संचालन शुरू किया गया है.
पढ़ें- राष्ट्रीय मतदाता दिवस: जानिए चुनावों में उत्तराखंड में कितने फीसदी मतदाताओं की भागीदारी
यहां स्पष्ट कर दें कि विभिन्न खेलों में प्रदर्शन के दौरान या किसी वाहन दुर्घटना में घायल लोगों के घुटने, कंधे और कूल्हे के लीगामेंट्स अथवा साकेट का इलाज एम्स ऋषिकेश में पहले से उपलब्ध है, जबकि इसी कड़ी में अब संस्थान द्वारा खिलाड़ियों से जुड़े ऐसे मामलों के मद्देनजर एक स्पेशल ’स्पोर्ट्स इंजरी क्लीनिक’ की शुरुआत की गई है.
पढ़ें- उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी ने पूरे किए 12 साल, कहा- जनता के मुद्दों के साथ किया संघर्ष
निदेशक एम्स प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि खिलाड़ियों और युवाओं में इस तरह की समस्याएं आम होती जा रही है. लिहाजा इस दिक्कतों को देखते हुए एम्स में शीघ्र ही ’स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर’ खोला जाना प्रस्तावित है. जिसके अंतर्गत पहले चरण में स्पोर्ट्स इंजरी क्लीनिक की सुविधा शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि साइकिलिंग, स्केटिंग, क्रिकेट, फुटबॉल, वाॅलीबॉल, बास्केटबॉल आदि खेलों में जिन खिलाड़ियों का घुटना अथवा कोहनी टूट जाती है, उन्हें इस सुविधा से विशेष लाभ होगा.
पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के राजपथ में इस बार ऐसी दिखेगी उत्तराखंड की झांकी
खिलाड़ियों के लिए गेट ट्रेनिंग लैब अथवा रोबोटिक रिहैब मशीन भी एम्स में उपलब्ध है. वर्ष 2020 में एम्स के ट्रामा विभाग में 438 लोगों की लिगामेन्ट्स सर्जरी की जा चुकी है, जबकि पिछले ढाई साल के दौरान लिगामेन्ट्स इंजरी वाले लगभग 2000 लोगों का उपचार किया गया है. जिनमें ज्यादातर मामले बाइक से गिरकर अथवा फिसलकर घुटना टूट जाने की शिकायत वाले लोगों की है.