डोईवाला: घने कोहरे के चलते सोमवार को मुंबई से उड़ान भरकर देहरादून आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट लैंड नहीं कर पाई. जिसके चलते फ्लाइट को वापस दिल्ली लौटना पड़ा. वहीं मौसम ठीक होने के बाद फ्लाइट दोबारा जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची.
गौर हो कि सोमवार को घने कोहरे के चलते मुंबई से सुबह 7:45 पर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट लैंडिंग नहीं कर पाई और आसमान में कई चक्कर लगाने के बाद वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गई.
मौसम ठीक होने के बाद फ्लाइट दोबारा जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची. स्पाइसजेट के बाद दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट भी 9:00 बजे के आसपास जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची. लेकिन घने कोहरे के चलते और विजिबिलिटी कम होने के कारण यह फ्लाइट भी आसमान में कई चक्कर लगाने के बाद जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड किया.
यह भी पढ़ें-बर्ड फ्लू की आहट, ऋषिकेश में मृत मिले 28 कौवे
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के मैनेजर सुमित सक्सेना ने बताया कि सुबह जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के पास घना कोहरा छाया हुआ था. जिससे विजिबिलिटी भी कम हो गई थी और सुबह मुंबई से आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट लैंड नहीं कर पाई और दिल्ली वापस चली गई. विजिबिलिटी ठीक होने के बाद फिर दोबारा फ्लाइट जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची. बाकी सभी फ्लाइट अपने नियत समय पर एयरपोर्ट पहुंच रही हैं.