देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से कड़े प्रशिक्षण के बाद शनिवार को 459 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए. इन पास आउट कैडेट्स में से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्य (हैदराबाद) से चार-चार ऑफिसर्स को सेना में नेतृत्व करने का गौरव प्राप्त हुआ हैं. इन दोनों राज्यों से पास आउट होने वाले अधिकारियों के माता-पिता अपने बेटों के कंधों पर तमगा (स्टार) लगने के बाद भावुक दिखाई दिए. साथ ही परिजनों ने आज का दिन उनकी जिंदगी के सपनों को पंख मिलने का दिन बताया है.
आईएमए की पासिंग आउट परेड संपन्न होने के बाद पिपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. हैदराबाद और आंध्र प्रदेश से सैन्य अधिकारी बने नए लेफ्टिनेंट ऑफिसर के माता-पिता ने बताया कि देश सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं है. हमने अपने बच्चों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रोत्साहित किया था, जिसके बाद आज हमारा सपना पूरा हुआ.
ये भी पढ़ें: पिरूल से बदलेगी उत्तराखंड की तकदीर, रोजगार के साथ लगेगी दावानल पर रोक
ईटीवी भारत से खास बातचीत में आंध्र प्रदेश मूल के ऑफिसर बनने वाले कैडेट्स के माता-पिता ने अपने भावुक जज्बातों को साझा करते हुए बताया कि सेना में राष्ट्र की सेवा करने के लिए उनके बेटे को सफलता मिली है. इसकी खुशी वह शब्दों में इजहार नहीं कर सकते. बेटे ने आंध्र प्रदेश के साथ पूरे देश का नाम रोशन किया है.
वहीं, हैदराबाद शहर में रहने वाले एक परिवार के माता-पिता ने भी अपने बेटे के सेना में अधिकारी बनने पर खुशी जाहिर की. साथ ही बताया कि उनका राष्ट्र सेवा के प्रति एक सपना था, जो उनके बेटे ने भारतीय सेना का नेतृत्व की कमान संभाल कर पूरा कर दिया है.