देहरादून: ईटीवी भारत हमेशा अपने पाठकों और दर्शकों के लिए कुछ नया और विशेष लेकर आता है. इस बार हम होली पर आपके लिए उत्तराखंड के गीतों की आन-बान-शान नरेंद्र सिंह नेगी का विशेष इंटरव्यू लाये हैं. होली के पावन मौके पर उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सभी प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी है. उन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी उन्होंने होली के मौके पर अपना एक गीत रिलीज किया है जो यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. उन्होंने बताया कि कुछ ही घंटों में इस गाने को लाखों लोग देख चुके हैं.
अपनी गायन कला में पारंगत नरेंद्र सिंह नेगी आज उत्तराखंड के लोगों के दिलों में बसते हैं. उनके गाने आज भी लोगों को झूमने पर मजबूर कर देते हैं. होली के मौके पर नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने गीतों को गुनगुनाते हुए ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने उत्तराखंड में होली के मायने को भी समझाया और बताया कि किस तरह से अलग-अलग दौर में होली को मनाने का तौर तरीका बदला है.
ये भी पढ़िए: विदेशों में गूंजेंगे जागर और मांगल गीत, कंडोलिया पार्क में हो रहा फिल्मांकन
इसके अलावा नरेंद्र सिंह नेगी ने गढ़वाली में अपने लोगों और श्रोताओं, चाहने वालों को शुभकामनाएं देने के साथ-साथ कोविड-19 के इस बंदिश भरे दौर में संभलकर होली मनाने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि होली के वास्तविक महत्व को समझें. आपस में भाईचारा बढ़ाएं और कोशिश करें कि भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रम ना हों. सोशल डिस्टेंसिंग रहे ताकि होली का रंग संक्रमण की वजह से फीका ना पड़े.